डिंडोरी से दीपक ताम्रकार,बजाग से कमलेश पाठक की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी):- मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाई जा रही झनकी से बजाग तक कि सड़क में बड़ी बड़ी दरारे पड़ने लगी है। यह दरारे सड़क के साइड सोल्डर में अलग अलग जगहों पर पड़ने से सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगने लगे है। बहु प्रतिक्षित सड़क के बनने से कहा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में आसानी होगी तो वही सुविधा अनुसार सामग्री लाने ले जाने की सड़क उपयोगी होंगी,लेकिन अभी सड़क निर्माण का कार्य जारी है और ऐसे में सड़क के साइड सोल्डर में ऐसी दरारे ग्रामीणों के लिए चिंता का सबब बन रही है।
वही इस मामले को लेकर जब हमारी टीम जिला मुख्यालय स्थित महाप्रबंधक मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुँचे तो वहाँ डीएस ठाकुर सहायक प्रबंधक से मुलाकात हुई। उन्होंने सड़क निर्माण मामले को लेकर बताया कि सड़क निर्माण का काम वर्ष 2018 में स्वीकृत हुआ था,जिसे मनेन्द्रगढ़ के मेमर्स पांडे कंट्रक्शन को मिला है। निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग तीन स्तर पर किया जाता है।जिसमे कंस्लटेंस,विभाग और स्टेट लेबल पर टीम निरीक्षण करती है। गर्मी की हाई टेम्प्रेचर की वजह से सड़क के कुछ जगहों पर दरारे आई है उसे काट कर सुधार कर दिया जाएगा।वही निर्माण कार्य अब तक पूर्णतः नहीं होने पर भी विभाग के अधिकारी ने जानकारी अवगत कराई है।
दरअसल सड़क मार्ग की लंबाई 9,1 किलोमीटर ,मार्ग का नाम झनकी से बजाग,लागत 378 लाख है,जिसे महाप्रबंधक मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना इकाई ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना के तहत बनाई जा रही है। लोगों के लिए यह सड़क बेहद आवश्यक है जिसमे गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उम्मीद भी यही की जा रही है की जब तक ठेकदार उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा नहीं करता तब तक उसका भुगतान भी नही किया जाए।