सेवाजोहार (डिंडोरी/बजाग): – जिला के थाना बजाग पुलिस के द्वारा राजेंद्र धुर्वे निवासी ग्राम बीजोरा चाढाटोला को अपराध क्र 129/16 धारा 294 323 506 आई पी सी मामला के तहत पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है। सोमवार को बजाग पुलिस ने दो साल से फरार स्थाई वारंटी को पकड़कर न्यायालय डिंडोरी में पेश किया है। वारंटी को पकड़ने में मुख्य भूमिका उप निरी अशोक तिवारी, प्रधान आर राघवेंद्र सिंह, महिला प्रधान आर संगीता उईके, चालक आर आकाश अहिरवार और ग्राम रक्षा उप सहयोजक प्रवीण साहू की रही है