दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी): जिला चिकित्सालय में एक बार फिर चोर गैंग सक्रिय हो चला है। चोरों ने इस बार फिर एक मोबाइल चार्जर सहित चोरी कर ले उड़े है। ताजा मामला बुधवार और गुरुवार की रात्रि के बीच का है,वही जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खुल गई है।
डिंडोरी जिला चिकित्सालय के प्रसव वार्ड में ग्राम छिंदगाँव पंचायत चौरामाल निवासी सुनील उइके अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया था। सुनील की माने तो वह अपना मोबाइल लेबर वार्ड में मोबाइल चार्ज में लगाकर सो गया। जब नींद खुली तो देखा कि मोबाइल और चार्जर दोनो गायब है। उसने आसपास के लोगो से पूछताछ की लेकिन कोई पता नही चला। वही सुनील उइके ने कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत कर मोबाइल चोर को पकड़ने की मांग की है।
हालांकि की यह कोई पहला मामला नही है जब मरीज और उसके तीमारदार के मोबाइल चोरी हुआ हो,पूर्व में भी कई मोबाइल जिला चिकित्सालय के वार्डो से चोरी हो चुके है। लेकिन बावजूद इसके सुरक्षा के कोई पर्याप्त इंतजाम नही होने से चोरों के हौसले बुलंद है।