दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी): मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में लचर शिक्षा व्यवस्था में कसावट लाने के लिए एक तरफ सहायक आयुक्त विभाग नकेल कस रहा है तो वही दूसरी तरफ जिला पंचायत की स्थाई शिक्षा समिति की अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र ब्यौहार ने मप्र के शिक्षा मंत्री के नाम पत्र लिखकर जिला में बदहाल शिक्षा व्यवस्था की सुधारने की मांग की है। आपको बता दे की सहायक आयुक्त अधिकारी संतोष शुक्ला ने बीते दिनों मेहदवानी ब्लाक के 9 शराबी शिक्षकों को निलंबित किया था और सभी ब्लाकों से सूची मांगी है ,जिसके बाद जिले में शराबी शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
डिंडोरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र ब्यौहार ने मप्र के शिक्षा मंत्री को पत्र लिख इस बात का उल्लेख किया है कि जिले में सरकारी स्कूलों में शराबी शिक्षकों की भरमार है साथ ही शिक्षक आये दिन अनुपस्थित रहते है। ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार आ सके। वही आगे अंजू जितेंद्र ब्यौहार ने कहा कि जिले में लचर शिक्षा व्यवस्था किसी भी सूरत में बर्दास्त नही की जाएगी। अगर ऐसा होता है तो हर इस्तर पर अपनी बात रखेगी।
मीडिया के जरिये स्थाई शिक्षा समिति की अध्यक्ष अंजू जितेंद्र ब्यौहार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और जिले के पालक और छात्र छात्राओं सहित जनता से अपील की है कि जिले के किसी भी स्कूल में या छात्रावास में अव्यवस्था है,या शिक्षक शराब पीकर आते है या स्कूल आते ही नही है तो मुझे व्हाट्सएप में जानकारी दीजिये,उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।अंजू ब्योहर ने कहा की वे जिले के सरकारी स्कूलों और छात्रावास का दौरा भी करेंगी ताकि शिक्षा व्यवस्था में सुधार आ सके और लापरवाहो पर लगाम लगाई जा सके।
अंजू जितेंद्र ब्यौहार,जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं इस्थाई शिक्षा समिति अध्यक्ष,डिंडोरी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया 7869625758। इस नंबर पर शराबी और अनुपस्थित शिक्षकों से जुड़ी फोटो वीडियो डिटेल भेज कर कार्यवाही के लिए मामला संज्ञान में ला सकते है।