32 युवक-युवतियों ने कराया पंजीयन, 25 को मिला रोजगार
सेवाजोहार (डिंडोरी):– जिला प्रशासन के नेतृत्व में गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाड़ासरई में रोजगार मेला ’’परवाज’का आयोजन किया गया। कलेक्टर विकास मिश्रा की उपस्थिति में जिला रोजगार कार्यालय डिंडौरी द्वारा उक्त मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 32 युवाओं ने रोजगार मेले में भाग लिया। इन प्रतिभागी युवाओं में से 25 युवाओं ने 6 अलग अलग कंपनियों में रोजगार प्राप्त किया। जिसमें निजी क्षेत्र के रोजगार प्रदाता कंपनियों में एस.आई.एस. अनूपपुर द्वारा 18, शिवशक्ति एग्रीटेक द्वारा 06 एवं वर्धमान मण्डीदीप भोपाल द्वारा 01 इस प्रकार कुल 25 युवक-युवतियों का चयन कर उन्हें रोजगार प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी राधिका कुसरो, बी.आर.सी बजाग ब्रजभान सिंह गौतम सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं युवक-युवतियां मौजूद थे।