सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी जिला मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में ग्राम कुकर्रामठ की महिला सरपंच कलेक्टर विकास मिश्रा के पास अपनी एवं अपने पति की जान बचाने की गुहार लेकर पहुंची।महिला सरपंच का आरोप है की दबंगों द्वारा ग्राम के शासकीय भूमि पर फैले अतिक्रमण को हटाने के दौरान उसे लगातार धमकियां दी जा रही है। जिसको लेकर सरपंच ने कलेक्टर से संबंधितो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
यह है पूरा मामला :- उर्मिला धुर्वे ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की है कि वह वर्तमान में महिला सरंपच ग्राम पंचायत कुकर्रमठ का नव निर्वाचित सरपंच चुनी गयी हैं जिसमें ग्राम पंचायत कुकर्रामठ में सप्ताहिक बाजार के क्षेत्र के अतर्गत शासकीय एंव सार्वजानिक विस्तार की भूमी का अतिक्रमण हटाने हेतु विभागीय शिकायतों के उपरांत मा. उच्च न्यायालय प्रकरण क्र. (म.प्र) 26229/2 जिनका खसरा क्रमांक 1112, 1113, 1114, 418, 878, 431, 1089, 1072, 433, 403, 410, 1008, 46, 419, 876, हैं उक्त शासकीय भूमि के अतिक्रमण की कार्यवाही करने पर मुझे एंव मेरे पति संजय धुर्वे को जान से मारने की धमकी देते है। जिस कारण में महिला संरपंच शासकीय कार्यों को एंव जनहित के कार्य करने में भयभीत हुँ कारण की ये लोग ग्राम सभा में हंगामा परिवार सहित करते है। उपद्रियों के नाम इस प्रकार है रमेशचन्द्र गौतम पिता तन्नू एवं गोपाल पिता दुलारे जाति राठौर के द्वारा गुटवाजी करते रहते है तथा शासकीय कार्य एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अवहेलना करते हुए कहते है कि अतिक्रमण वाले केस को वापसी ले लो नहीं तो तुम्हे अनेक प्रकार बेइज्जत करके के उलझन मे डालेंगे हम तुम्हे कुकर्रामठ नहीं आने देंगे हमारा उच्च न्यायालय कुछ नहीं बिगाड़ लेगा हम तुम्हारे साथ कुछ भी कर सकते हैं तुम कुकर्रामठ मे नही रह सकते हो।