Thursday, November 21, 2024

प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली समीक्षा बैठक,कहा विभागीय कार्यों एवं गतिविधियों में विकासात्मक प्रगति लाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें 

शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं पर केन्द्रित कार्यों को विशेष प्राथमिकता दें।

सेवाजोहार (डिंडौरी):- नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की योजनाओं और विभागीय कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। उक्त बैठक में डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र राजपूत, कलेक्टर हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, डीएफओ हरिओम, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी, जनप्रनिधि एवं विभागीय अधिकारी जिला उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, जल संसाधन विभाग विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, राष्ट्रीय राजमार्ग लो.नि.वि., लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नर्मदा घाटी विकास विभाग, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विस्तार, नगर परिषद डिंडौरी, राजस्व मामले और म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यां की विस्तृत समीक्षा की।

प्रभारी मंत्री बागरी ने म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत परियोजना क्रियान्वयन ईकाई के सड़क निर्माण, पुल निर्माण कार्यां की जानकारी ली। बताया गया कि उक्त योजनाओं की 2022-23 की भौतिक प्रगति में सड़क निर्माण का 107 प्रतिशत और पुल निर्माण का 100 प्रतिशत है। प्रभारी मंत्री बागरी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में किये गए नवीनीकरण कार्य लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा की। उन्होंने इसी प्रकार से लोक निर्माण विभाग अंतर्गत जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा और समग्र शिक्षा विभाग एवं जेल विभाग में कार्यों, प्रगतिरत कार्यों और अप्रारंभ कार्यां की संख्या के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि इन सभी विभागों में कुल 23 प्रगतिरत कार्य हैं, जो सभी प्रगतिरत हैं। प्रभारी मंत्री बागरी ने उक्त सभी कार्यों को गुणवत्तापूवर्क समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने जल संसाधन विभाग के कार्यों की जानकारी ली और विकासखण्डवार परियोजनाओं की लागत, रूपांकित सिंचाई क्षमता एवं जीवित जल भराव क्षमता के आंकड़ों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन वृहद, मध्यम एवं लघु सिंचाई परियोजना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एवं जल निगम मर्यादित द्वारा आच्छादित ग्रामों की सूची का मुआयना किया। जिले के सभी विकासखण्डों में कुल 904 ग्रामों में एकल योजना में कुल स्वीकृत 454 ग्रामों में 304 प्रगतिरत हैं और 150 ग्राम पूर्ण किये जा चुके हैं। साथ ही जल निगम (समूह योजना) में कुल स्वीकृत 893 ग्रामों में 450 सम्पूर्ण कार्य व 443 बल्क वॉटर हैं।

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग लो.नि.वि. (एन.एच.ओ.) में राष्ट्रीय राजमार्ग 45 के कुण्डम-शहपुरा-डिंडौरी-सागरटोला कबीरचबूतरा खण्ड एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 543 के मण्डला-डिंडौरी खण्ड के उन्नयन कार्य की परियोजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया। प्रभारी मंत्री बागरी ने राजमार्ग के निर्माण कार्य को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्वक पूरा करें। उन्होंने अपर नर्मदा परियोजना शोभापुर की लागत डूब प्रभावित व सिंचित भूमि एवं ग्रामों के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि उक्त परियोजना की लागत 1482.96 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इस हेतु डूब प्रभावित भूमि की मुआवजा राशि बढाकर दी जा रही है। इस परियोजना से डिंडौरी जिले से कुल 82 ग्रामों की 27550 हेक्टेयर भूमि व अनूपपुर जिले के 37 ग्रामों की 18050 हेक्टेयर भूमि सिंचित की जाएगी। अपर नर्मदा परियोजना अंतर्गत पेयजल हेतु 19.81 एमसीएम जल आरक्षित रखा गया है। परियोजना के डीपीआर के अनुसार डिंडौरी जिले के 17 ग्रामों की कुल 1226.89 हेक्टेयर निजी भूमि एवं अनूपपुर जिले के 10 ग्रामों की 1210.82 हेक्टेयर निजी भूमि अर्जित की जानी है। इस परियोजना के लिए विशेष पैकेज के अंतर्गत एकमुश्त मुआवजा राशि 1250000 प्रति हेक्टेयर का प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है।

प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की विस्तार से समीक्षा की। विभाग द्वारा जानकारी में बताया गया कि प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के जिले में कुल 51.85 प्रतिशत आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2016-17 से 2021-22 तक कुल 94.89 प्रतिशत आवास निर्माण कार्य पूर्ण है, वर्ष 2024-25 की जिले में कुल 80.87 प्रतिशत स्वीकृत आवास में 3192 आवासों की प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है। प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने प्रधानमंत्री आवास एवं पीएम जनमन के तहत स्वीकृत आवास निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने इसके बाद पीएम जनमन योजना अंतर्गत सम्मलित विभागों के कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंन कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पीवीटीजी परिवारों को व्यक्तिगत अधिकार और बुनियादी सुविधाओं से युक्त आवास उपलब्ध कराना है तथा जनजाति समुदायों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान, आदर्श ग्राम, वन अधिकार पट्टा वितरण, जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं, प्रसव की संख्या एवं जननी सुरक्षा योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, भर्ती मरीजों को उपलब्ध सुविधा, राशन वितरण, किसान पंजीयन, बीज और उवर्रक भंडारण एवं वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एएचपी घटक, राजस्व प्रकरण और एनआरएलएम के सामुदायिक संस्थागत विकास, स्व सहायता समूह के गठन की प्रगति, कौशल उन्नयन एवं रोजगार, हथकरघा गतिविधि, गोंडी पेंटिग, आचार एवं हेचरी इकाई, आजीविका रूरल मार्ट, मुर्गीपालन, धान उपार्जन, वाटरशेड एवं दीदी स्मार्ट पार्लर के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उक्त विभागीय कार्यों एवं गतिविधियों में विकासात्मक प्रगति लाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं पर केन्द्रित कार्यों को विशेष प्राथमिकता दें जिससे प्रत्येक पात्र हितग्राही तक योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित हो सके।
विशेष निर्देश
प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने आयोजित बैठक में सीएमओ नगर परिषद डिंडौरी एवं शहपुरा को नगर के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ की दुकानों पर कूड़ादान लगवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुकानों में पॉलीथिन का उपयोग ना हो, इसका कडाई से पालन करते हुए पॉलीथिन के स्थान पर थैला का प्रयोग करने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए ठोस कदम उठाएं। इसके अतिरिक्त प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने जिले की स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता, आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ बनाए रखें। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी अपने क्षेत्र में नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करें। इसी प्रकार से आबकारी विभाग अवैध शराब बिक्री और नशीले मादक पदार्थो पर रोक लगायें। गोपनीयतापूर्वक टीम तैनात कर जिले में अवैध शराब बिक्री एवं मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने हेतु सख्ती से कार्यवाही करें। वन विभाग फलदार, पर्यावरण संगत और जल संरक्षक पौधों को अधिक से अधिक संख्या में लगाएं व उनके संरक्षण का जिम्मा उठाएं। कृषि विभाग उचित समय पर खाद एवं बीज का वितरण करें।
प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि मेंहदवानी कॉलेज का नाम राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथशाह के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने इंडोर स्टेडियम, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जिलास्तरीय लाइब्ररी के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे