Thursday, November 21, 2024

डिंडोरी जिले में हाथियों के बाद बाघ की दस्तक,मवेशी पर किया अटैक,ग्रामीणों में दहशत

रिपोर्ट /दीपक ताम्रकार

सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में अभी हाथियों की दहशत बरकरार ही थी की एक बाघ के मूवमेंट से जिले के ग्रामीण सख्ते में आ गए। बाघ ने एक ग्रामीण के घर बंधी गाय की बछिया पर भी अटैक कर मार दिया। जानकारी लगते ही फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची है और बाघ पर नजर बनाए हुए है।

दरअसल पूरा मामला वनपरिक्षेत्र समनापुर के वनग्राम रंजरा का बताया गया है, जहां ग्रामीण चैन सिंह के घर गाय की बछिया पर बाघ ने अटैक किया है। मृत बछिया और बाघ की फोटो ग्रामीणों ने फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों को दी है ताकि ग्रामीणों और मवेशियों को बाघ से बचाया जा सके। वही फॉरेस्ट विभाग के एसडीओ सुरेंद्र जाटव ने जानकारी देते हुए बताया है की वन ग्राम रंजरा में बाघ ने दस्तक दी है और एक मवेशी का गारा भी किया है। जिसके चलते ग्रामीणों में बाघ की दहशत व्याप्त है। फॉरेस्ट अमले को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है जो बाघ पर सतत निगरानी रख रहे है और ग्रामीणों को जंगल ने जाने की अपील की है।

वही करंजिया वनपरिक्षेत्र जो छत्तीसगढ़ से लगा हुआ है उन जंगलों में हाथियों का दल पुनः वापिसी किया है जिससे फॉरेस्ट अमला सतर्क तो है की वही ग्रामीण को हिदायत दे रहा है की वे जंगल न जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे