डिंडोरी : कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ संतोष शुक्ला के मार्गदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी की वार्षिक शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रविवार को उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में सम्पन्न हुई। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर विकास मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। सर्वप्रथम बालिका सीनियर वर्ग 100 मीटर फर्राटा दौड़ हुई जिसमें अदिति बनाफर ने प्रथम स्थान, रुक्मिणी सिंह ने द्वितीय स्थान एवं अलमिश खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर विकास मिश्रा ने मेडल पहनकर सम्मानित किया। कलेक्टर ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से मन मस्तिष्क दोनों स्वास्थ्य रहता है प्रतिदिन 1 घंटे खेल में समय देना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि आपकी सफलता तभी है जब आप अपने माता पिता के नाम से नही बल्कि आपके माता पिता आपके नाम से जाने जाय।
उन्होंने 12 फैल मुवी का उदाहरण देकर बतलाया कि किस प्रकार मनोज कुमार शर्मा 12 फैल होने के बाद भी अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त रहे और पुलिस अधिकारी बने। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों के उत्साह एवं उमंग को देखकर दर्शकों ने ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया। खेल प्रतियोगिता 100 मीटर फर्राटा दौड़ के बालक सीनियर वर्ग से रोहित अर्मो ने प्रथम स्थान, राजवंश उइके ने द्वितीय स्थान एवं कैलाश मलगाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ बालिका सीनियर वर्ग से पूनम मरावी प्रथम स्थान, अनामिका यादव द्वितीय स्थान व अहिल्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालिका जूनियर वर्ग से दीपका आयाम प्रथम स्थान, सुषमा उइके द्वितीय स्थान एवं प्रिया सोनी ने तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद बालक सीनियर वर्ग के विजेता राजवंश उइके रानी दुर्गावति दल के रहे। लंबी कूद सीनियर बालिका वर्ग की विजेता ब्रजेश्वरी मसराम स्वामी विवेकानंद दल की रही। गोला फेंक प्रतियोगिता में बालक सीनियर वर्ग के विजेता रोहित सिंह वीर शिवाजी दल के रहे । गोला फेंक बालिका सीनियर वर्ग की विजेता बृजेश्वरी मसराम विवेकानंद दल रहा। रिले रेस बालक सीनियर वर्ग के विजेता रोहित मार्को एवं साथी वीर शिवाजी दल के बालिका सीनियर वर्ग रिले रेस की विजेता चीनू पाटिल एव साथी दुर्गावती दल विजेता घोषित किया गया। उक्त वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के बालक एवं बालिकाओ ने सहभागिता की। सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को प्राचार्य द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य ने समस्त स्टॉफ को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रषित की।