Sunday, November 30, 2025

लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया द्वारा शासन के करोड़ों रुपए फर्जीवाड़ा को आरटीआई से किया सिद्ध , 15 दिनों के भीतर जांच नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठेंगे : समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया

छिंदवाड़ा से जितेंद्र अलबेला

RTI में प्रिंयका दास MD NHM भोपाल ने कलेक्टर को संस्था के खिलाफ FIR दर्ज कर पैसे की वसूली के किए आदेश

कठोर कार्यवाही हेतु कलेक्टर को सौपा ज्ञापन समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने

छिंदवाड़ा (सेवाजोहार) : गौरतलब है कि 6 जनवरी को जिले के सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने परासिया में प्रेसवार्ता जारी कर लायंस क्लब परासिया लायंस ऑई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया द्वारा की जा रही शासन से करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी को आरटीआई के माध्यम से पर्दाफाश किया था। लायंस क्लब लायंस सेवा समिति एनजीओ संस्था जो की विगत 5 वर्षों से परासिया में वेयर हाउस रोड में अपना आंखो का अस्पताल चला रही है। भारत सरकार की गाइडलाइन अंधत्व मुक्त भारत के अंतर्गत आंखों के अस्पतालों को निर्धनों गरीबों का शिविरों के माध्यम से नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना बताया गया है,इसकी ऐवज में शासन इन अस्पताल संचालकों को प्रति मोतियाबिंद ऑपरेशन का 2000/- रुपए इन्हें देती है।

समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने इस महत्वपूर्ण विषय को देश हित में पर्दाफाश करने के लिए सर्वप्रथम सीएचएमओ जिला छिंदवाड़ा, क्षेत्रीय संचालक महोदय स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर संभाग, लोक सूचना अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश भोपाल को विगत पांच माह से निरंतर आरटीआई लगा करके समस्त सत्यापित प्रमाणित दस्तावेजो की छायाप्रति को संग्रह किया है। दस्तावेजों में पाया गया लायंस ऑई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया जिला छिंदवाड़ा द्वारा जिला छिंदवाड़ा में मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन के नाम पर जो शिविर लगाए गए हैं उसमें वर्ष 2018-19 में 1250 ऑपरेशन, वर्ष 2019-20 में 4565 ऑपरेशन, वर्ष 2020-21 में 3146 ऑपरेशन, वर्ष 2021-22 में 4106 ऑपरेशन, वर्ष 2022-23 में 4891 ऑपरेशन नि:शुल्क कर शासन से वर्ष 2018 में 25,00,000/-रुपए वर्ष 2019 में 91,30,000/- रूपये,वर्ष 2020 में 62,92,000/- रुपए,वर्ष 2021 में 82,12,000/रुपए वर्ष 2022 में 97,82,000/- कुल ऑपरेशन संख्या 17,958 कुल राशि 3,69,16,000/- (तीन करोड़ उन्हत्तर लाख सोलह हजार) नगद पाया है। वर्ष 2022/23 में 3269 आपरेशन का 65,38,000/- राशि पाने के लिए बिल लगाया था। यह बिल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा को दिया गया। अधिकारियों को संदेह होने पर लायंस ऑई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया से वर्ष 2022/23 में किए गए समस्त 3269 ऑपरेशनो के दस्तावेज प्रस्तुत करने के आदेश जारी हुए। लायंस ऑई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया द्वारा ऑपरेशनों के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे। इसके लिए एक जांच दल समिति बनाई गई जांच दल समिति ने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर संभाग जबलपुर को प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन क्रमांक अंधत्व 2023/ 5305 छिंदवाड़ा दिनांक 28-05- 2023 को प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में 3269 मोतियाबिंद ऑपरेशन के रिकार्ड/ पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबरों की जांच एवं सत्यापन करने हेतु मोबाइल नंबरों से संपर्क करने पर 85 से 90% मोबाइल नंबर गलत अमान्य अन्य स्थानों के व्यक्तियों के पाए गए।

प्रियंका दास मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा पत्र क्रमांक 4/दृ.नि./2003/184 भोपाल दिनांक 07-07.2023 द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण में वित्तीय अनियमिताएं पाए जाने पर संस्था के पदाधिकारी के विरुद्ध प्राथमिक एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्रवाई की जावे तथा 18-04-2023 को एम.ओ.यू. समाप्त हो जाने के कारण नवीकरण होने की स्थिति में किसी भी प्रकार का भुगतान की कार्रवाई ना की जावे।

लायंस ऑई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया के प्रकरण में जिन केशो का सत्यापन नहीं हुआ है तथा उसका भुगतान किया गया है उक्त भुगतान की गई राशि की वसूली किए जाने की कार्यवाही जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति छिंदवाड़ा के माध्यम से कराई जावे

जिसके चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा लायंस ऑई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया जिला छिंदवाड़ा का एम.ओ.यू. रद्द किया गया है। संस्था का 18- 4- 2023 एम.ओ.यू. रद्द होने के पश्चात जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर लगाने संबंधी किसी भी प्रकार की कोई भी अनुमति शासन से प्राप्त नहीं है।

समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने लायंस आईं हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर निम्नलिखित आरोप लगाया है, (१) वर्ष 2020 एवं 2021 में पूरे भारत देश में कोरोनावायरस फैला हुआ था उन दोनो वर्षों में पूरे भारत देश में लॉकडाउन लगा हुआ था। समस्त ओटी को बंद करवा दिया गया था देश में आपातकालीन अवस्था के अति महत्वपूर्ण ऑपरेशन ही किये जा रहे थे। उसके बावजूद इन्होंने उस वक्त शिविरों को लगाकर कैसे हजारों की संख्या में मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर शासन से करोड़ों रुपए ले लिए। (२) संबंधित चिकित्सक एवं संस्था के समस्त पदाधिकारीयो द्वारा जो वाउचर प्रस्तुत किए गए हैं उनकी बारीकी से जांच की जाए एवं समस्त चिकित्सको एवं पदाधिकारी के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए (३) जिस जगह लायस आई चिकित्सालय का निर्माण किया गया है वहां एकलव्य लाइब्रेरी थी जहां परासिया शहर के छोटे से बड़े सभी लोग पहुंचकर साहित्य अध्ययन करते थे नाना प्रकार के वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ करते थे। उस लाइब्रेरी की जगह को भी इन्होंने अतिक्रमण कर हथिया लिया है। और उस एक्लब लाइब्रेरी को समाप्त कर दिया है (४) लायंस ऑई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मरीजों को जो दवाइयां लिखी जाती है वह परासिया के एकमात्र मेडिकल स्टोर में ही मिलती है बाकी कहीं नहीं मिलती। (५) ईनके अस्पताल में कोई भी डॉक्टर छह माह से ज्यादा नहीं रुकता। इसकी बारीकी से जांच की जाए क्या कारण है डॉक्टर अस्पताल छोड़कर के भागते हैं। आज समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर मनोज पुष्प को लायंस सेवा समिति द्वारा संचालित लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया के विरुद्ध लगाई गई समस्त आरटीआई के कागजात, समस्त अखबारों में प्रकाशित प्रतिलिपि सहित आवेदन दिया और कहा कि 15 दिन के अंदर में कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो वह कलेक्ट के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे