सेवाजोहार ( डिंडोरी ) :गत दिवस सोमवार एवं मंलवार को सिवनी पेंच अभ्यारण्य में प्रदेश स्तर पर जूनियर एवं सीनियर विद्यार्थियों की मोंगली क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों में पर्यावरण सरंक्षण की भावना विकसित करना एवं जंगली जानवरों के प्रति प्रेम की सहानुभूति जाग्रत करना है। पेंच अभ्यारण्य में प्रदेश के सभी जिलों की बेस्ट टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमे डिंडोरी जिले ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए जूनियर एवं सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डिंडोरी जिले में सीनियर वर्ग का प्रतिनिधित्व शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी के विद्यार्थी दुर्गावती अग्रवाल एवं पुंज प्रकाश पन्या कक्षा 12 गणित संकाय ने किया एवं मोंगली क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर समस्त स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।