सेवाजोहार (डिंडोरी) : जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते की अध्यक्षता में आज बुधवार को जिला पंचायत सभागार में सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू व्यौहार, सीईओ जिला पंचायत विमलेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीरा परस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और सामान्य सभा के सदस्य मौजूद थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने सामान्य सभा की बैठक में काष्ठ विदोहन एवं परिवहन की जानकारी ली, उन्होंने उत्पादन वनमंडल की समीक्षा करते हुए बजट आवंटन एवं व्यय की समीक्षा की। विगत पांच वर्षों में राजस्व लक्ष्य एवं प्राप्ति पर तुलनात्मक चर्चा की गई। वर्ष 2023 में जिले में किये गए पौधरोपण के संबंध में चर्चा करते हुए 2023-24 में वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थलों की क्षेत्रवार तैयारियों की जानकारी ली। रुदेश परस्ते ने वन मंडल डिंडोरी (सामान्य) के अंतर्गत वर्षा ऋतु 2023 में किए गए पौधरोपण, वर्ष 2023-24 में वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थलों की जानकारी, भू-क्षरण योजनान्तर्गत बोल्डरचेक डेम निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना 2023 अंतर्गत वितरित की गई सामग्री जैसे-जूता चप्पल, साड़ी एवं पानी की बॉटल प्रदाय की जाने वाली संख्याओं के बारे में जाना। उन्होंने कृष्णमृग संरक्षित क्षेत्र में स्टापडेम विस्तारीकरण की समीक्षा की। वर्ष 2023-24 में समितियों से चयनित कृषकों के द्वारा रोपित बांस के पौधों, ग्राम सभा को तेन्दुपत्ता संग्रहण व भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के तहत वर्ष 2023 में जारी किए गए स्वीकृत प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रुदेश परस्ते ने इसके बाद जलजीवन मिशन अंतर्गत जिले में स्वीकृत योजनाओं की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की, विकासखंडवार जलजीवन मिशन अंतर्गत डिंडौरी, सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा की, उक्त योजनाओ में शामिल किए जाने वाले ग्रामों की संख्या, प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त ग्राम, योजना की स्वीकृत राशि तथा शत प्रतिशत भौतिक रूप से पूर्ण ग्रामों की संख्या, कार्यों की प्रगति, पूर्ण योजनाओं का हस्तांतरण के बारे चर्चा करते हुए योजनांतर्गत अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कार्यकर्ता के स्वीकृत, भरे रिक्त पदों की जानकारी, लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत वर्ष 2023 24 में प्राप्त संशोधित लक्ष्य अनुसार नवीन प्रकरणों की जानकारी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 24 में प्राप्त लक्ष्य एवं लक्ष्य पूर्ति की स्थिति, आंगनबाड़ी भवन अद्यतन की जानकारी ली गई। कार्यालय सहायक एक जनजाति कार्य विभाग डिंडोरी के अंतर्गत जिले में पदस्थ शिक्षकों के पदस्थापना की स्थिति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति), समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत जिले के छात्रों की मैपिंग प्रोफाइल अपडेशन तथा छात्रवृत्ति की स्वीकृति की जनपदवार विस्तृत समीक्षा की गई। रुदेश परस्ते ने इसी प्रकार से निशुल्क साइकिल वितरण, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, लैपटॉप वितरण, गणवेश वितरण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत वाटरशेड विकास घटक की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कार्यों का विवरण कृमश: परियोजना अनुसार समीक्षा की गई। जिसमें कंटूर ट्रेंच, गैवियन संरचना, तालाब अर्दन डेम, अमृत सरोवर, खेत तालाब, चेक डैम वृक्षारोपण कार्य, उत्पादन प्रणाली, आजीविका की गतिविधियां और सीएफ में हस्तांतरित राशि आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आज सामान्य सभा की बैठक में ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग, आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम , मनरेगा कार्य, जल अभिषेकम योजना, अमृत सरोवर निर्माण कार्य, सिंचाई विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, शिक्षा विभाग, म.प्र. अजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की प्रगति की जानकारी सामान्य सभा मंत दी गई है।