Thursday, October 16, 2025

ग्राम पंचायत जुनवानी में आयोजित वनवासी रामायण मंचन में हुआ जामवंत प्रसंग,देखने उमड़ी भीड़

सेवाजोहार (डिंडोरी)  : जिला प्रशासन डिंडौरी के निर्देशन में म. प्र. जन अभियान परिषद के द्वारा समस्त विकासखंडों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज बुधवार को वि ख अमरपुर ग्राम जूनवानी में जामवंत प्रसंग का मंचन रामलीला का खूबसूरत मंचन किया गया। मंच पर प्रभु श्रीराम जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रामायण मंडली के द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात स्कूली छात्रों के द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। छात्रों के द्वारा सुंदर अभिनय करते हुए केवट प्रसंग की प्रस्तुत की गई। फिर रामलीला मंडली द्वारा केवट प्रसंग की प्रस्तुति दी जिसमे किस प्रकार प्रभु श्रीराम जी ने जामवंत जी का सहारा सेना बनाई व सबसे वरिष्ठ जामवंत जी का हमेशा मार्गदशन लिया किस प्रकार जामवंत जी ने हनुमान जी को अपनी शक्ति का एहसास कराकर समुद्र लांघने के लिये प्रेरित किया।

समाज के प्रति स्नेह दिखाया इससे यह संदेश समाज को दिया कि जात-पात, अमीर-गरीब, छोटा-बड़ा कोई नहीं होता भगवान सबको समान निगाह से देखते है। इसलिए हमें भी सभी के प्रति समान व्यवहार करना चाहिये। दर्शकों को यह संदेश दिया गया कि केवल गाँव में बड़ी बड़ी बिल्डिंग, पक्के रोड़, बड़े डेम, बड़ी बड़ी फेक्टरियों से ही भारत विकसित नहीं होगा, इसके लिए हमारी संस्कृति, सभ्यता, धर्म और बच्चों में संस्कार का होना विकसित भारत बनने में नींव का पत्थर साबित होगा। साथ ही 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के भव्य आयोजन की जानकारी दी गई। प्रभु श्रीराम की महा आरती के बाद सभी को समरसता खिचड़ी प्रसाद के रूप में वितरित की गई।
सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी अमरलालधुर्वे विख समन्वयक म प्र जन अभियान परिषद, सह प्रभारी सूबेस दुबे शिक्षक, विशेष सहयोग ग्राम पंचायत जुनवानी मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था ,मेंटर्स ,प्रस्फुटन समिति व cmcldp छात्र, कार्यक्रम का संचालन बद्री प्रसाद चौहान जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कृष्ण कुमार मिश्रा मण्डल अध्यक्ष अमरपुर, धोबी सिंह परस्ते सांसद प्रतिनिधि, रामनाथ उददे सरपंच अमरपुर, आकाश नामदेव पूर्व मण्डल अध्यक्ष, अनिल साहू महामंत्री भाजपा, रामसिंह नेताम सरपंच, शुभांशू चंदेल, रितेश उसराठे, राजेश यादव, रघूवीर सैयाम, सोहन यादव, रामजीवन वर्मा, राजीव वर्मन, धन्य कुमारी वैश्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे