छिंदवाड़ा से जितेन्द्र अलबेला –
सेवाजोहार (छिंदवाड़ा) : विवेकानंद जयंती के अवसर पर जन जागरण मंच के तत्वाधान में कबड्डी में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहे हैं। जिसका फाइनल मैच 12 जनवरी को दशहरा मैदान में खेला जाएगा मैच के संयोजक रमेश पोफली ने बताया प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर की स्पर्धा में प्रदेश के साथ ही देश की नामी कबड्डी टीम अपने खेल कौशल से दर्शकों को रोमांचित करेगी। बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने देर शाम तक मैच का आनंद लिया।
इस प्रतियोगिता में जो टीमों ने शिरकत किया है गोरखपुर ,गुजरात ,भोपाल, गौर पानी, पानीपत ,हरियाणा, सतना, छिंदवाड़ा, रोहतक ,महाराष्ट्र, देवरी ,घोघरी ,जबलपुर। राजीव गांधी स्टेडियम रोहतक के कोच दिनेश ने छिंदवाड़ा में खेली जा रही कबड्डी प्रतियोगिता की प्रशंसा की उन्होंने कहा इतनी अच्छी व्यवस्था बहुत कम देखने को मिलती है छिंदवाड़ा में जो व्यवस्था की गई है मेरा मन प्रफुल्लित हो गया पूरी कमेटी को मैं धन्यवाद देता हूं।