Thursday, November 21, 2024

चमचमाती ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का कब्जा,उप विजेता रही गुजरात

विजेता टीम को 1 लाख और उपविजेता टीम को 50 हजार की नगद राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी की गई प्रदान

 जितेन्द्र अलबेला की रिपोर्ट

सेवाजोहार (छिंदवाड़ा) : जनजागरण मंच के तत्वाधान में स्व  जयचंद जी जैन की स्मृति में स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित हुआअखिल भारतीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतिम दिन शुक्रवार को प्रतियोगिता के चार क्वाटर फाइनल दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला गया, सभी मैच बड़े ही रोमांचक रहे, कुछ मैचों में तो अंतिम समय में हार जीत का फैसला हुआ, सर्वप्रथम पहला क्वाटर फाइनल उत्तरप्रदेश विरुद्ध रेड आर्मी दिल्ली के मध्य खेला गया जिसमे उत्तर प्रदेश ने जीत हासिल की, दूसरा क्वाटर फाइनल बालू क्लब हरियाणा और स्पोर्ट एकेडमी नरवाल के मध्य खेला गया जिसमे नरवाल की टीम विजय रही, तीसरा क्वाटर फाइनल स्टार एकेडमी जबलपुर और पानीपत के बीच खेला गया जिसमे जबलपुर ने जीत हासिल की, वही चौथा और अंतिम क्वाटर फाइनल मैच एमडी गुजरात व देवरी छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया जिसमे गुजरात की टीम विजेता रही।इसके बाद

दो सेमीफाइनल मैच खेले गए, पहला सेमीफाइनल मैच उत्तरप्रदेश और नरवाल रोहतक के मध्य हुआ इस रोमांचक मुकाबले में उत्तरप्रदेश ने शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह बनाई, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जबलपुर और गुजरता के मध्य खेला गया जिसमे गुजरात ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जबलपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।तत्पश्चात

अतिथियों की मौजूदगी में देर शाम दूधिया रोशनी में प्रतियोगिता का समापन समारोह प्रारंभ हुआ, सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद और भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया, तत्पश्चात जनजागरण मंच के संयोजक रमेश पोफली ने स्वागत उद्बोधन देते हुए मंच पर उपस्थित अतिथियों को शॉल श्रीफल देते हुए पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात अतिथियों ने मैदान में पहुंचकर फाइनल में प्रवेश करने वाली उत्तरप्रदेश और गुजरता की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ टॉस कराया,

अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच बड़ा ही कश्मकश भरा रहा, मैच के अंतिम समय में उत्तरप्रदेश की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात को करारी शिकस्त देते हुए चमचमाती ट्राफी अपने नाम की, तो वही उपविजेता रही गुजरात ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया, फाइनल मैच के दौरान मैदान में हजारों की संख्या में कबड्डी प्रेमी और दर्शक उपस्थित थे, अंत में अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय और जिला स्तर की विजेता उपविजेता टीमों को नगद राशि के साथ ट्राफी और प्रतियोगिता के अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए,

अखिल भारतीय प्रतियोगिता की विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए नगद, और उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए नगद सहित चमचमाती हुई ट्रॉफी जन जागरण मंच द्वारा प्रदान की गई, साथ ही जिला स्तर की विजेता उपविजेता टीमों के अलावा बेस्ट केचर, बेस्ट रेडर और बेस्ट दर्शक सहित अन्य पुरस्कारों का वितरण मैदान में किया गया,

फाइनल मैच के दौरान अतिथि – मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, रमेश दुबे ,पूर्व विधायक नथन शाह कवरेती, ताराचंद बावरिया, उत्तम ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मंच के संयोजक रमेश पोफली द्वारा इस सफल आयोजन पर जनजागरण मंच के सभी सदस्यों, कबड्डी प्रेमी बंधुओ सहित प्रतियोगिता में प्रत्येक्ष अप्रत्येक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान करने वाले बंधुओ को ध्यानवाद देते हुए समस्त इलेक्ट्रानिक प्रिंट मीडिया के साथियों का आभार व्यक्त किया, साथ ही आने वाले वर्ष फिर इसी तरह भव्य आयोजन के साथ मिलने की बात कहते हुए प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।
फाइनल मैच के दौरान मंच द्वारा की गई भव्य आतिशबाजी विशेष अकार्षण का केंद्र रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे