सेवाजोहार (डिंडोरी) : जिला प्रशासन के निर्देशन मार्गदर्शन में जिला उद्योग एवं व्यापार कार्यालय,रोजगार कार्यालय, ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन,आदिवासी वित्त विकास निगम, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, उद्यान की विभाग, कृषि विभाग, जिला अंत व्यवसाय, खादी एवं ग्राम उद्योग विभाग, प्रदान संस्था के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय वृहद रोजगार/ स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया दिनांक 13 जनवरी 2024 को शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया है जहां कुल आठ कंपनियों के द्वारा भाग लिया गया । जिसमें कुल 375 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया पंजीयन उपरांत 126 लोगो का चयन विभिन्न कंपनी में एवं विभागों के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता सारस मैडम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय कलेक्टर, उद्योग कार्यालय से महाप्रबंधक, ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन,की समस्त टीम एवं अन्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।