सेवाजोहार (डिंडोरी) : राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का राज्यस्तरीय आयोजन 12 जनवरी से 14 जनवरी 2024 को भोपाल के मिलेनियम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में आयोजित किया गया। इस राज्यस्तरीय बाल वैज्ञानिक कांग्रेस में पूरे प्रदेश के 54 जिलों के बाल वैज्ञानिकों ने सहभागिता की ,जिसमे आयु समूह 10 -14 जूनियर एवं 14-17 आयु वर्ग सीनियर विद्यार्थी जो कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान स्थान प्राप्त किया था सम्मिलित हुए। राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक कांग्रेस का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति आकर्षण पैदा करना एवं स्थानीय समस्या का वैज्ञानिक समाधान खोजना है।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी के छात्र शौर्य साहू कक्षा 9 ने गाइड टीचर जितेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में राज्य स्तरीय बाल विज्ञान में जिले का नेतृत्व किया। गाइड टीचर जितेंद्र दीक्षित ने बतलाया है कि हमारी टीम के जल परीक्षण टेस्ट किट द्वारा विद्यार्थी स्वमं जल परीक्षण करते हैं एवं रिपोर्ट बनाकर देते हैं उक्त जल परीक्षण में जल का पी एच स्तर, हार्डनेस, आइरन टेस्ट, क्लोराइड टेस्ट, फ्लोराइड टेस्ट ,टेरबीडीटी ,अमोनिया टेस्ट , नाइट्रेट टेस्ट फ्री क्लोरीन एवं बेक्टिरिया टेस्ट करते हैं फिर रिपोर्ट बनाकर मोबाईल से उपभोक्ताओं को सूचित कर सकते हैं। बाल वैज्ञानिक शौर्य साहू के अनुसार दूषित जल पीने से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होते हैं इससे दस्त, पीलिया ,टाइफाइड ,वायरल बुखार रोग हो जाते हैं। शौर्य साहू अब डिंडोरी शहर के विभिन्न कार्यालयों एवं स्कूलों में जाकर जल परीक्षण करके रिपोर्ट देंगे। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य ने बाल वैज्ञानिक एवं गाइड टीचर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता के लिए बधाई दी एवं विद्यार्थियों के द्वारा समस्या समाधान का वैज्ञानिक समाधान खोजने के लिए अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। बाल वैज्ञानिक शौर्य साहू एवं गाइड टीचर जितेंद दीक्षित को आर्यवर्त विश्विद्यालय भोपाल के कुलपति आर के तिवारी ने ट्राफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।