सेवाजोहार (डिंडोरी) :- कलेक्टर विकास मिश्रा ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता की। उन्होंने 16 से 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले भर साप्ताहिक कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर ने निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को समनापुर जनपद पंचायत में रामचरित मानस चौपाई के दोहों में अंताक्षरी ,17 जनवरी को दीदी कैफे परिसर में 03 बजे से 05 बजे तक पंरपरागत गणवेश प्रतिस्पर्धा , 18 जनवरी को शहपुरा उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता,19 जनवरी को गाड़ासरई में निबंध प्रतियोगिता , 20 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता करंजिया जनपद में, 21 जनवरी को सुबह नर्मदा डेम घाट में नर्मदा परिक्रमावासियो का स्वास्थ्य परीक्षण ,शारदा टेकरी साई मंदिर में अखंड रामायण फोटो प्रतिस्पर्धा ,22 जनवरी को नर्मदा मैया में दीपदान और आतिशबाजी का कार्यक्रम तय किया गया है। बैठक एक सप्ताह चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगो ने 50 हजार रुपए की सहयोग राशि दी है।
समितियों का किया गया गठन
कलेक्टर विकास मिश्रा ने आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान 16 से 22 जनवरी तक साप्ताहिक श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित जिले में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालक की दृष्टि से आयोजन समिति का गठन किया जिसमें सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, एसडीएम , सीएमओ नगर परिषद, सीईओ जनपद पंचायत, रक्षित निरीक्षक पुलिस बनाया गया है। इसी तरह प्रचार प्रसार समिति के लिए जनसंपर्क अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार, स्मिता बर्मन पार्षद, सुधीर तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया के पत्रकार एवं जिला स्तर समन्वय समिति में कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग संतोष शुक्ला, नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी आर पी कुशवाहा, आनंद मौर्य गुणवत्ता अधिकारी जिला पंचायत, राजेन्द्र पाठक सामाजिक कार्यकर्ता, प्रभात जैन सामाजिक कार्यकर्ता को बनाया गया है।