Tuesday, March 18, 2025

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुजुर्ग बैगा दंपत्ति को मिला ससम्मान न्यौता,भाजपा नेता संजय साहू ने दंपत्ति के पैर पखारें

दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट

सेवाजोहार (डिंडोरी) :- सेवाजोहार में आज की ख़बर कई मायनों में बेहद खास भी है और नई भी। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन 22 जनवरी को किया जा रहा है। जिसके चलते क्या आम और क्या खास सभी को आमंत्रण पत्र के साथ पिला चावल के साथ न्यौता भाजपा और समाजसेवी संगठनों के द्वारा लोगों के घर घर जाकर दिया जा रहा है। राम नाम अपने आप मे ही सुकून और शांति से भरा शब्द मात्र नहीं है बल्कि अंतर्मन से निकली एक आवाज है। ऐसे में जिसके द्वार निमंत्रण देने वाले पहुँच रहे है वे सहर्ष अयोध्या जाने का निमंत्रण स्वीकार कर जयश्री राम का उद्घोष लगा रहे है।

मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में भी लोगों के घरों में जाकर अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है लेकिन तरीका आप देखेंगे तो तारीफ करते थकेंगे नहीं। दरअसल भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य साथ ही कटनी जिला प्रभारी व डिंडोरी जिला के तीन बार के जिलाध्यक्ष गाड़ासरई निवासी संजय साहू ने बैगा क्षेत्र ग्राम पंचायत सोनियामार बंजर टोला के बैगा जनजाति के वरिष्ठ सियाना सवनू सिंह मंगड़िया एवं उनकी धर्मपत्नी मनमतिया मंगड़िया के पैरों को कांसे के थाली में पानी से धोकर पुष्प माला पहनाकर हल्दी चावल देकर निमंत्रण दिया। भाजपा नेता संजय साहू द्वारा अयोध्या जाने के लिए ऐसा निमंत्रण देख बैगा दंपति भी बेहद खुश हुए और निमंत्रण सहर्ष स्वीकार भी किया।अब इस अनोखे अंदाज की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग जमकर संजय साहू की सराहना कर रहें है।

संजय साहू के स्वभाव से जो लोग वाकिफ है वे जानते है कि संजय साहू ज्यादा दिखावे पर विश्वास नही रखते और न ही प्रचार प्रसार करते हैं। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्लू चक्रवर्ती, संतोष मार्को,विक्की सोहन साहू, प्रहलाद चक्रवर्ती,ग्राम बिंझौरी से समनू सूर्जे बंजर बैगान टोला के लाड़ली बहनें, मातृ शक्ति जन-गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे