दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी) : डिंडोरी नगर परिषद के द्वारा अनुबंध के तहत नियम शर्तों पर नगर विकास के नाम पर ग्राम बुडरुखी निवासी मदन ठाकुर को ठेका दिया। लेकिन ठेकेदार मदन ठाकुर और उसके गुर्गों के द्वारा बायपास से जाने वाले वाहनों से नगर विकास शुल्क के नाम पर गुंडा टेक्स वसूला जाने लगा। ठेकेदार और उसके गुर्गों की अवैध और मनमानी वसूली से नगर सहित बाहरी जिले के वाहन मालिक व नर्मदा परिक्रमा करने वाले परेशान होने लगे जिसकी शिकायत कलेक्टर डिंडोरी विकास मिश्रा तक पहुँची,कलेक्टर ने नगर परिषद के सीएमओ को लगाम लगाने के निर्देश भी दिए थे पर नगर परिषद कर्मियों की मिलीभगत से ठेकेदार और उसके गुर्गे गुंडा टेक्स वसूलते रहे। पहले घनसीसम के पास फिर उसके बाद चन्द्रविजय कालेज तिराहा में ,बढ़ती शिकायतों के बाद रविवार की रात कलेक्टर विकास मिश्रा खुद मौके पर पहुँचे और ठेकेदार मदन ठाकुर और उसके गुर्गे मैनुअल सिद्दीकी,मयंक यादव,चंद्रमणि बिलागर को डिंडोरी कोतवाली के सुपुर्द कराया।
ताज्जुब की बात है कि डिंडोरी नगर के चन्द्रविजय कालेज तिराहा में रोजाना अवैध वसूली होती रही लेकिन शिकायतों के बाद भी नगर परिषद के अधिकारी युधिष्ठिर की तरह आँख में पट्टी बांध मौन सहमति देते रहे। जिसके चलते कलेक्टर को स्वयं मौर्चा संभालना पड़ा। नगर परिषद के राजस्व अधिकारी सुरेंद्र तिवारी की लिखित शिकायत पर चारों व्यक्ति के खिलाफ 420,347,34 की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।अब परिषद की बैठक कर ठेकेदार का ठेका निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।