Thursday, October 16, 2025

पीएम जनमन अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में बैगाओं संग थिरकी पीएचई मंत्री , कहा वंचित वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार संकल्पित है।

सेवाजोहार ( मंडला ):– प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम एकलव्य आवासीय कन्या परिसर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री  मोदी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों को आवास की पहली किस्त प्रदाय की गई। साथ ही सड़क, विद्युत परियोजना, जल परियोजना, वनधन विकास केन्द्र, आंगनवाड़ी केन्द्र, बहुउद्देश्यी केन्द्र एवं छात्रावासों की स्वीकृति प्रदान की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, विधायक निवास चैनसिंह वरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका मंडला के अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत निर्माण समिति के सभापति शैलेष मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट तथा बड़ी संख्या में बैगा समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि वंचित वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार संकल्पित है। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के माध्यम से सरकार अपने संकल्प को पूरा करने का प्रयास कर रही है। उन्‍होंने कहा कि सभी बैगा बसाहटों में सर्वे कर वंचित लोगों की सूची तैयार की गई है। जिसके आधार पर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। प्रथम चरण में प्रत्येक बैगा का आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, पात्रता पर्ची, वन अधिकार पट्टा आदि प्रदाय किए जा रहे हैं। साथ ही सभी बैगाओं के सिकलसेल एनीमिया की जांच की जा रही है। द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री आवास, सड़क निर्माण, आंगनवाड़ी, कौशल विकास, मोबाइल टावर, मोबाइल मेडिकल यूनिट आदि से संबंधित व्यक्तिगत तथा सामुदायिक लाभ प्रदाय किए जा रहे हैं।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सोनसाय बैगा खटिया तथा सरस्वती चंदरनिया मसना मवई के दलों द्वारा करमा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के तहत बैगा हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया गया। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागांे द्वारा योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनियां भी लगाई गई थी जिनका मंचासीन अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर पीएचई मंत्री संपतिया उइके सहित अन्य अतिथियों ने मेडिकल मोबाइल यूनिट एवं टीबी उन्मूलन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।

बैगा संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित करें

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि बैगा संस्कृति की विश्व की श्रेष्ठ संस्कृतियों में शामिल है। इस संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए सरकार द्वारा कान्हा में बैगा सांस्कृतिक हब का निर्माण प्रक्रिया में है। उन्‍होंने बैगा समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी संस्कृति को संजोने के लिए अपनी बोली, भाषा, परंपरा को आने वाली पीढ़ियों को भी सिखलाएं।

जनमन योजना से संबंधित गीत का विमोचन

प्रधानमंत्री जनमन अभियान के तहत प्रत्येक बैगा परिवारों को शासन की योजनाओं के संबंध में जागरूक करने के लिए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर अनेक नवाचार किए गए हैं। इसी क्रम में प्रदेश सरकार की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम सहित अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रसिद्ध लोकगायक श्याम बैरागी द्वारा गाए गीत की सीडी का विमोचन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे