Monday, December 1, 2025

केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के मुख्यातिथ्य में गोपालपुर में संपन्न हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम , पीएम जनमन टीबी मोबाईल एक्स-रे मेडिकल यूनिट वेन का शुभारंभ किया

सेवाजोहार (डिंडोरी) :- प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की पीएम जनमन अंतर्गत पीएमवाई (जी) के लाभार्थियों से बातचीत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कलेक्ट्रेट उज्जैन से वर्चुअली शामिल हुए। प्रधानमंत्री  मोदी ने पीएम-जनमन के शिवपुरी जिले के ग्राम हातोद की हितग्राही  ललिता आदिवासी और  विद्या आदिवासी से वर्चुअली चर्चा की।
गोपालपुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की पीएम जनमन अंतर्गत पीएमवाई (जी) के लाभार्थियों से बातचीत कार्यक्रम’’ का जिला स्तरीय जिले के ग्राम गोपालपुर ग्राम पंचायत पडरिया में आयोजित हुआ। उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान विधायक शहपुरा  ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष  रूद्रेष परस्ते, मुख्य प्रबंधक परियोजना व पीएम जनमन योजना की प्रदेश की नोडल नई दिल्ली, डॉ. ज्योति सिंघल, कलेक्टर  विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, डीएफओ  साहिल गर्ग, सीईओ जिला पंचायत  विमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जगन्नाथ मरकाम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष  सुनीता सारस, भाजपा जिला अध्यक्ष  अवधराज बिलैया, विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यकारिणी सदस्य  राजेन्द्र पाठक, अनुसूचित जनजाति युवा मोर्चा महामंत्री  पंकज सिंह तेकाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष करंजिया श्री चरण सिंह धुर्वे, सहायक नियोजन अधिकारी भोपाल  संजीव पाराशर,  सुधीर तिवारी, ग्राम पंचायत पडरिया सरपंच  कस्तूरबा, सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन व कन्यापूजन कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की गई।
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री  फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक  शहपुरा  ओमप्रकाष धुर्वे, अनुसूचित जनजाति युवा मोर्चा महामंत्री पंकज सिंह तेकाम और मुख्य प्रबंधक परियोजना व पीएम जनमन योजना की प्रदेष की नोडल नई दिल्ली, डॉ. ज्योति सिंघल ने कार्यक्रम को संबोधित किया।


मेडिकल मोबाईल वेन का हुआ शुभारंभ
आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथियों के द्वारा जनमन योजना के प्रचार व ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद््देश्य से स्वास्थ्य विभाग तैयार की गई पीएम जनमन मोबाईल मेडिकल यूनिट (सिकल सेल एनसीडी), पीएम जनमन टीबी मोबाईल एक्स-रे मेडिकल यूनिट वेन का शुभारंभ किया गया। यह मोबाईल वेन जिले में विभिन्न ग्रामीण अंचलों में भ्रमण करेगी।
विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल
गोपालपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों पीएम जनमन अंतर्गत शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए स्टॉल लगाये गए थे। जिसमें कृषि विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, वन विभाग, बंधन विकास केन्द्र, पीएमजनमन (जनजातीय न्याय महाअभियान), महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ट्राईब्स इंडिया सिल्क एवं खादी कपड़े के स्टॉल, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, मध्यप्रदेष राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन, बैंक सहित अन्य विभागीय स्टॉल लगाये गए थे।


रस्सा कसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन
गोपालपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा व जिले में खेल के प्रति महिलाओं की जिद कार्यक्रम के तहत रस्सा कसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिला खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें गोपालपुर की टीम प्रथम स्थान व पड़रिया की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त की। इन विजेता टीमों को कलेक्टर श्री विकास मिश्रा के दौरान पुरूस्कृत भी किया गया।

प्रधानमंत्री  मोदी ने पीएम-जनमन के शिवपुरी जिले के ग्राम हातोद की हितग्राही  ललिता आदिवासी और  विद्या आदिवासी से वर्चुअली चर्चा के दौरान बताया कि उनकी बड़ी बेटी छठवीं में पढ़ती है, उसे छात्रवृत्ति, स्कूल यूनिफार्म मिली है और सुकन्या समृद्धि योजना में भी उसका खाता खुला है। लाड़ली लक्ष्मी योजना का भी बेटी को लाभ मिला है। दूसरा बेटा ध्रुव है, जो दूसरी क्लास में पढ़ रहा है, उसे भी स्कूल यूनिफार्म और मध्यान्ह भोजन मिलता है। तीसरा बेटा आंगनवाड़ी में जा रहा है। श्रीमती ललिता ने बताया कि वे स्वयं, शीतला माता स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं, जिससे गौशाला संचालित करने का काम मिला है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्रीमती ललिता द्वारा तत्परता से दी गई जानकारी की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री  मोदी ने पीएम आवास योजना के एक लाख लाभार्थियों को जारी की पहली किस्त
प्रधानमंत्री  ने पीएम-जनमन के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की। इसके साथ ही 893 करोड़ रूपये लागत के 541 टोलों में 1200 किलोमीटर सड़क निर्माण, 298 करोड़ रूपये की लागत के 70 हजार 263 घरों में विद्युतीकरण परियोजना, 20 करोड़ रूपये की लागत के 405 वन धन विकास केन्द्रों, 126 करोड़ रूपये की लागत के 916 आंगनवाड़ी केन्द्रों, 270 करोड़ रूपये की लागत के 450 मल्टीपरप्स केन्द्रों, 275 करोड़ रूपये की लागत के 100 छात्रावासों, 34 करोड़ रूपये की लागत के 100 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स और 240 करोड़ रूपये की लागत के 206 मोबाईल टॉवर की स्वीकृति प्रदान की।

कमजोर जनजातीय समूहों के सामाजिक आर्थिक कल्याण के लिए संचालित है पीएम जनमन
उल्लेखनीय है कि पीएम-जनमन का आरंभ 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर किया गया था। प्रधानमंत्री  मोदी की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर पर मौजूद अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के अंत्योदय के विजन की दिशा में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए गतिविधियां संचालित करना इसका लक्ष्य है। लगभग 24,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ पीएम-जनमन, 9 मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों पर केंद्रित है। पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करके शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच स्थापित करके पीवीटीजी की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार लाना इसका उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे