जितेन्द्र अलबेला की रिपोर्ट
सेवाजोहार (छिंदवाड़ा) – लोहड़ी पर्व के अवसर पर पंजाब लॉन में समारोह पर वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया लोहड़ी पर्व पर नवबंधुओ का स्वागत किया गया उन्हें उपहार प्रदान किए गए महोत्सव में छोटे छोटे बच्चों को भी उपहार दिया गया
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।
वरिष्ठजनों के साथ- साथ युवा , महिलाओं, बच्चों ने बढ़ चढ़कर शानदार प्रस्तुति दी,आयोजन में मुख्य आकर्षण का केंद्र राम दरबार रहा जिसकी प्रशंसा कार्यक्रम स्थल पर होती रहीl
पंजाब सेवा समिति के युवा समिति अध्यक्ष प्रतीक मक्कड़ ने बताया सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में जो रामदरबार मैं अभिनव निभाया है जिसमें श्री राम की भूमिका में पिंकी गुगनानी वही माता सीता जी की भूमिका पर विधि गुगनानी, भारत जी का किरदार अनिल मिगलानी वही रावण की भूमिका संदीप बत्रा ने निभाई दशरथ का गौरव जावा ने किया गया।
वही माता कौशल्या की भूमिका गीतू जावा ने निभाई आकर्षण का केंद्र राजा जनक धर्मेंद्र मिगलानी द्वारा निभाया गया सुनैना की भूमिका पर श्रुति मिगलानी लक्ष्मण की हरीश मदान ने किया संकट मोचन श्री हनुमान जी की भूमिका पर लकी शर्मा द्वारा किया गयाl
किसी भी कार्यक्रम की सफलता में जो पर्दे के पीछे रहते हैं इनका भी योगदान बहुत बड़ा होता है तभी कार्यक्रम सफल होता है पंजाब सेवा समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण जुनेजा सचिव मोंटी घई, महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती वर्षा मुंजाल, पुष्पा मिगलानी, सोनिया मिगलानी, सिमरन झाम, सोनिया सतीजा, हिना बत्रा ,निप्पी जुनेजा ,दीप्ति मक्कार और भी बहुत से लोग उपस्थित रहे