दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी) : मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी है,इसे सुधारने के लिए विधायक, कलेक्टर सभी सघन दौरे कर व्यवस्था को पटरी में लाने के लिए मेहनत कर रहे है। जिले में बीमारियां एक तरफ और मरीजो को बेहतर सुविधा मिले ये पहली प्राथमिकता है। लेकिन हालात सुधरना तो दूर और बिगड़ते जा रहे है। अब तो जानवरों को भी स्वास्थ्य केंद्रों में आने और मरीजो के बिस्तर में सोने की मानिए फ्री छूट मिल गई है। इसी लिए कह सकते है कि मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में क्या हालत है इसका तो पता नही पर डिंडोरी जिला में कुत्तों की मौज है। बाकायदा बिस्तर में ड्रिप लगी हुई है लेकिन कुत्ते को लगी है या नहीं कहा नही जा सकता ?

नजारा जो आप फ़ोटो में देख रहे है वह डिंडोरी जिला के मेहड़वानी विकासखण्ड के सरकारी अस्पताल का है जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भीतर साफ सुधरे मरीज के बिस्तर पर सफेद रंग का कुत्ता सुकून और बेफिक्र होकर आराम फरमा रहा है। यह फोटो जिसने भी ली वह साधुवाद और बधाई का पात्र है जिसके जरिये गंदगी और लापरवाही साफ तौर पर सरकार तक पहुचाई जा सकती है। बीएमओ मेहड़वानी इसके लिए चाहे तो अपनी सफाई पेश कर सकते है या छोटे कर्मचारी पर ठीकरा फोड़ सकते है । लेकिन कुत्ते के भागने के बाद क्या बिस्तर को सेनेटाइज या डिटॉल से साफ किया जाता होगा या बड़ा सवाल है। क्योंकि मेहड़वानी स्वास्थ्य केंद्र के लिए इंसान और जानवर अब एक ही श्रेणी के है ऐसा तस्वीर देख लगता है।
सेवाजोहार का यह लेख जितने पाठकों तक जाए तो अन्य लोगो तक फारवर्ड जरूर करिए क्योंकि मुद्दा आपकी सेहत और सुरक्षा से जुड़ा है।