ग्रामीणों की समस्याओं का किया निराकरण
सेवाजोहार (डिंडोरी) :- कलेक्टर विकास मिश्रा ने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत बैगान टोला ग्राम खमरिया माल में चौपाल आयोजित कर लोगों को शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ग्रामवासियों से चर्चा की, गांव के लोगों ने बताया कि गांव में पेयजल तथा पानी की समस्या है, जिस पर कलेक्टर मिश्रा ने पीएचसी विभाग तथा विद्युत विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने एप्रोच रोड की मांग की। इसके बाद गांव में मनरेगा के कार्य, मजदूरी भुगतान आदि की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने गांव की ही पढ़ी लिखी बहु को मेट बनाने को कहा है। इसी प्रकार से उन्होंने गांव की अन्य मूलभूत आवश्यकताओं और सुविधाओं के संबंध में अवगत हुए व अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने ग्राम पिपरिया में ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी, सुनी समस्याएं कलेक्टर विकास मिश्रा ने प्रातः प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत ग्राम पिपरिया ग्राम पंचायत मेर माल में लोगों को शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ग्रामवासियों से चर्चा की और गांव की मूलभूत को दुरुस्त करने अधिकारियों को निर्देश दिए।