सेवाजोहार (डिंडोरी ) :- डिंडोरी जिला के विकासखण्ड समनापुर के ग्राम किवटी में कार्यक्रम आयोजित की गई सर्वप्रथम ग्रामवासियों ने कलश यात्रा के साथ बडे धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ यात्रा का स्वागत किया गया। सम्पूर्ण जिले में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नागरिकों के बीच पहुँचकर उन्हें शासन की योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रमों में शिविर लगाकर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आवेदन लिये जा रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य कैंप के माध्यम से उपचार भी दिया जा रहा है।
आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में जनमानस को संबोधित करते हुए शासन के द्वारा दी जाने वाली योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि जो ग्राम क्षेत्र में योजना से वंचित हैं उन्हें आवेदन भरवाकर पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, उज्जवला योजना, लाडली बहना, लाडली बेटी, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभांवित जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में संकल्प यात्रा में शामिल आम जनता एवं अन्य को ’’हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा लेता हूं/ लेती हूं’ की शपथ दिलाई गई। यात्रा की रथ में लगे एलईडी वॉल के माध्यम से केन्द्र शासन की योजनाओं पर आधारित वीडियो संदेश भी दिखाया गया। टीबी के मरीजों को जीवनदायिनी निक्षय पोषण आहार भी प्रदान किये गए।