सेवाजोहार (डिंडोरी) :– सीईओ जिला पंचायत विमलेश सिंह ने बताया कि कुटुम्ब स्वास्थ्य संगठन द्वारा चलाया जा रहा रिक्त पदों की भर्ती संबंधी विज्ञप्ति मिथ्या एवं भ्रामक है। उल्लेखनीय है कि कुटुम्ब स्वास्थ्य संगठन के द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मित्र की हर ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पदों की भर्ती की जा रही हैं। उक्त शीर्षक से मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर विज्ञप्ति प्रसारित की जा रही है। इस संबंध में कार्यालय जिला पंचायत डिंडोरी द्वारा उक्त विज्ञप्ति का खण्डन करते हुए बताया गया है कि जिला प्रशासन डिंडौरी एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग डिंडौरी से विज्ञप्ति का कोई संबंध नहीं है। इस तरह का विज्ञापन इस कार्यालय अथवा पंचायत के माध्यम से प्रकाशन नहीं कराया गया है। यह विज्ञप्ति पूर्ण रूप से मिथ्या एवं भ्रामक है।