Friday, October 17, 2025

“कौन है रामायण का जानकार’’ क्विज प्रतियोगिता मदर टेरिसा स्कूल में आयोजित, कलेक्टर ने पूछे छात्र छात्राओं से रामचरितमानस से जुड़े सवाल

सेवाजोहार (डिंडोरी) :– श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व 16 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक जन सहयोग से साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें 12 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इसी के तहत आज दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक मदर टेरेसा स्कूल डिंडौरी में ’’कौन बनेगा करोड़पति’’ कार्यक्रम की तर्ज पर विद्यालयीन मेधावी विद्यार्थियों की’’कौन है रामायण का जानकार’’ प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे राजूषा उच्च. मा. वि. डिंडौरी के कक्षा 11वीं का छात्र नमन यादव को 1 हजार रूपये ,कस्तूरबा उच्च. मा.वि. डिंडौरी की छात्रा  अनीता बघेल कक्षा 11वीं को 1 हजार पांच सौ रूपये, सेंट एंजिल उच्च. मा. वि. डिंडौरी में अध्ययनरत छात्रा  कृतिका दुबे को 2 हजार रूपये, मदर टेरेसा उच्च. मा. वि. डिंडौरी में अध्ययनरत छात्र अच्युत पाण्डे को 2 हजार रूपये, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यायल डिंडौरी की छात्रा कृतिका धुर्वे को 2 हजार रूपये, सरस्वती ज्ञान मंदिर उच्च. मा.वि. डिंडौरी की छात्रा साक्षी पारासर को 1 हजार पांच सौ रूपये, सरस्वती ज्ञान मंदिर उच्च. मा.वि. डिंडौरी का छात्र भानुप्रताप सारथी को 1 हजार पांच सौ रूपये, शासकीय उच्च. मा. वि. प्राचीन डिंडौरी का छात्र अंशुल मरकाम को 2 हजार रूपये, कन्या शिक्षा परिसर डिंडौरी की छात्रा दीपाली नेटी को 2 हजार रूपये, केन्द्रीय विद्यालय डिंडौरी का छात्र युवराज यादव को 7 हजार रूपये, नवोदय विद्यालय डिंडौरी का छात्र आकाश गौतम को 1 हजार पांच सौ रूपये एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र चीनू पाटिल को 2 हजार रूपये का इनाम से सम्मानित किया गया। क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थी कक्षा 11वीं के अध्ययनरत छात्र-छात्राऐं शामिल हैं। इस दौरान कार्यक्रम में कौन बनेगा करोडपति के हेल्पलाइन के विषय विशेषज्ञ  संजय तिवारी शिक्षक, मुख्य अतिथि  राजेन्द्र पाठक विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रभारी, दीपाली जैन पार्षद, डीपीसी  राघवेन्द्र मिश्रा, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य  एस के द्विवेदी, जनअभियान परिषद अधिकारी चौहान सर, मदर टेरेसा उच्च. मा.विद्या. के मैनेजर सी बी जॉर्ज, प्राचार्य मदर टेरेसा विद्यालय आशुरेशमी, जनसंपर्क अधिकारी  चेतराम अहिरवार, ई-गर्वनेंस प्रबंधक  दीपक साहू, जिला परियोजना अधिकारी  ओपी सिरसे, टेक्नीकल मैनेजर आईटी प्रभारी  भरत, मदर टेरेसा के समस्त स्टॉफ का विशेष सहयोग शिक्षक-शिक्षिकाए एवं स्कूली विद्यार्थी मौजूद थे।
अंत में कलेक्टर  विकास मिश्रा ने कौन बनेगा करोडपति कार्यक्रम में सम्मलित बालक बालिका प्रतिभागियों से हॉट सीट पर प्रश्न पूछने के दौरान कई बच्चों ने बहुत ही यूनिक जवाब सुनकर कलेक्टर  मिश्रा गदगद हो गए। कुछ छात्रों ने वैज्ञानिक, शिक्षक, डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर, व्यवसायिक बनने की इच्छा जाहिर की। जिस पर कलेक्टर ने उनको आगे बढने के तरीके महत्वपूर्ण बिन्दु बताए और आगे बढने की शुभकामनाएं दी। जिला प्रशासन के द्वारा यह जिले में तीसरा कार्यक्रम रामायण पर आधारित कौन बनेगा करोडपति तर्ज पर मदर टेरेसा स्कूल में किया गया। जिससे बच्चों, शिक्षकों एवं आमजनों इस पहल की प्रशंसा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे