सेवाजोहार (डिंडोरी) :- कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन पर जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में डॉक्टर ममता भूषण न्यूरोलॉजी एम्स हॉस्पिटल दिल्ली के द्वारा 17 जनवरी को सुबह 9.30ं बजे स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ ,सिविल सर्जन,जिला स्वास्थ्य अधिकारी,मानसिक स्वास्थ्य देखभाल जिला नोडल डॉक्टर ए .के. वर्मा ,डीटीओ, डीपीएम ,समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, एवं मेडिकल ऑफिसर ,आयुष अधिकारी सी.एच.ओ. अधिकारियो को मिर्गी से संबंधित रोगियों के उपचार एवम् रोकथाम के आवश्यक जानकारी प्रदाय की गई तथा द्वितीय सेशन समय 4 बजे में जिला के समस्त अधिकारियो की स्ट्रेस मैनेजमेंट के संबंध मे वर्कशॉप आयोजित किया गया सभी को स्वस्थ्य रहने के लिए उपाय बताए गए ।दिनांक 18.01.2024 को सुबह 8 बजे से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गाड़ासरई में मिर्गी रोगियों को निशुल्क इलाज उपचार किया जावेगा समस्त जन से अपील है कि इस के उक्त संबंधित रोगियों को जानकारी देकर शिविर स्थल तक भेजने का कष्ट करें।