सेवाजोहार (डिंडोरी):-लोग हमें ताने मारते थे कि राम लला हम आयेंगे लेकिन तारीख नही बताएंगे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अब राम लला का मंदिर निर्माण हो रहा है 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।प्रधानमंत्री की अगुवाई में भारत चौतरफा विकास कर रहा है अनसुलझे प्रकरणों को सुलझाया है भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनकर उभरने की ओर बढ़ रहा है। लेकिन बिना स्वस्थ हुए कैसे इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत पिछले साल शहडोल में आकर सिकल सेल एनीमिया को जड़ से खत्म करने का अभियान छेड़ दिया था और आज जनजाति कल्याण केन्द्र परिसर में एन टी पी सी के सहयोग से सिकल सेल एनीमिया के रोगियों की पहचान करके जांच और उसके इलाज के लिए छ करोड़ की यूनिट की आधारशिला रखी जा रही है ।इस यूनिट से डिंडोरी ,मंडला,उमरिया के लोगो को लाभ मिल सकेगा।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई ने प्रधानमंत्री सड़क योजना तो पी एम नरेंद्र मोदी ने हर घर जल योजना दी
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई ने अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचने के लिए 60 हजार करोड़ की लागत से देश में प्रधानमंत्री सड़क योजना की शुरुआत की थी और आज पूरे देश के ग्रामीण इलाको में सड़कें लगातार बन रही है।इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में हर घर जल पहुंचाने की योजना तैयार कर दी है।मध्य प्रदेश में ही लगभग 60 हजार करोड़ की योजना शुरू हो चुकी है।पहले ग्रामीण क्षेत्रों में लोग लाइन लगाकर हैंडपंप कुएं में खड़े रहते थे उससे भी बीमारियां फैलती थी।लेकिन अब उन्हें घर पर ही स्वच्छ जल मिलेगा।किसी ने सोचा नहीं था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुलझाए विवाद ,राम मंदिर का सपना हो रहा साकार
राजेंद्र शुक्ल ने संबोधित करते हुए कहा कि पी एम नरेंद्र मोदी ने चाहे कश्मीर का मुद्दा हो या फिर बंगलादेश से जमीनी विवाद का ।उसे सुलझाया है।वर्षो से चले आ रहे राम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है।पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है।
सिकल सेल एनीमिया के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे।कार्यक्रम के दौरान शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र के 25 हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया । स्व सहायता समूह की महिलाओ को सी सी एल के लिए 2 करोड़ 90 लाख रुपए स्वीकृत किए गए।कार्यक्रम में ज्ञानेश्वरी देवी अध्यक्ष ब्रम्हर्षी बावरा मिशन,उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल,केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,पी एच ई मिनिस्टर संपतिया उई के, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ,शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे,सिहोरा विधायक संतोष बरकडे , एन टी पी सी के उप महा प्रबंधक उपेंद्र मिश्रा मौजूद रहे।