दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी) : मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में पीएचई विभाग और उनके चहेते ठेकेदारों के द्वारा किस तरह से सरकारी राशि का उपयोग कर जनकल्याणकारी योजनाओं को अंजाम तक पहुँचाया जा रहा हैं,इसका जीता जागता उदाहरण अमरपुर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रमपुरी हैं। जी हा रमपुरी में लगभग बीते 4 साल पहले बनी पानी की टंकी से महज कुछ महीने ही(ग्रामीणों के बताए अनुआर) गाँव के घरों में पानी मिल सका लेकिन उसके बाद पानी टंकी से पिछले 6 माह से अधिक समय बीत जाने पर भी घर घर पानी नही पहुँच पाया है।
ऐसा नही है कि रमपुरी के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित पीएचई विभाग के अधिकारियों से न कि हो लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि कोई निराकरण अब तक नही निकल पाया हैं। ग्रामीण बताते है कि लोगो को पंचायत भवन के ऊपर रखी सिंटेक्स की टंकी से पानी मिल पा रहा है जो चूक जाते है वे दूर दराज से पानी लाते है जिसके चलते लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत 181 सीएम हेल्पलाइन में भी की थी ,लेकिन पूर्व की शिवराज सरकार में बैठे साहबों के गजब के ठाट थे तो भला सुनवाई कैसे हो सकती थी। पाइप जो पानी टंकी से लगा हुआ नीचे बेस में गया है वह बीच से ही टूट गया,कब और कैसे यह सवाल बना हुआ है। पाइप की इस्थिति ऐसी भी नही है कि उसे कोई आरी से काटा हो या पत्थर से तोड़ने का प्रयास किया हो।
सीएम नल जल योजना अंतर्गत गुजरात की कंपनी को यह ठेका लगभग 4 साल पहले 80 लाख रु से ज्यादा की लागत में मिला था,जिनके द्वारा कार्य तो कराया गया लेकिन कितना सफल रहा इसका परिणाम ग्रामीण अब तक भुगत रहे है। सरकार की मंशा के अनुरूप किया गया यह काम जिसमे लिप्त ठेकेदार और पीएचई विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की समस्या को लगातार नजरअंदाज कर रहे है। यही कारण है कि बीते सप्ताह किसलपुरी पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे और भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज से ग्रामीणों ने शिकायत कर दी मौके पर मौजूद पीएचई विभाग के उपयंत्री ने समस्या को दूर करने का झूठा आश्वासन तक विधायक को दे दिया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। पीएचई के ई साहब कहते है कि दिखवाता हू तो वही उपयंत्री साहब के अपने अलग ही तर्क और बचाव में दलील है जो गले से उतर नही रही।
हैरत की बात तो यह है कि पिछले 6 महीने पहले ही ठेकेदार ने पंचायत को पानी की टंकी हैंड ओवर की थी,भुगतान भी काफी कुछ अच्छा खासा हो चुका हैं,ऐसे में ग्रामीणों को अब आस है कि पीएचई मंत्री संपतिया उइके का जब दौरा डिंडोरी लगे तो गाँव भर से लोग उन्हें पानी की टंकी और बंद पड़ी सप्लाई की शिकायत करें। ताकि सरकार की योजना का लाभ उन तक आसानी से पहुँच सके।