सेवाजोहार (मंडला) :- म.प्र. शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल का 21 जनवरी 2024 को मंडला आगमन होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री पटैल 21 जनवरी को प्रातः 8 बजे बालाघाट से प्रस्थान कर 11 बजे भुआ बिछिया पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे 11:30 बजे से बिछिया से रवाना होकर दोपहर 12 बजे मंडला पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा श्रम विभाग मंत्री दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।मंत्री पटेल 4 बजे विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे तथा शाम 6 बजे मंडला से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।