Monday, December 1, 2025

डिंडोरी ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय ने लगाई राम दरबार की मनमोहक झांकी,कलेक्टर व भाजपा जिलाध्यक्ष भी देखने पहुँचे

सेवाजोहार (डिंडोरी) :-   मुख्य बस स्टैण्ड डिंडोरी मां नर्मदा पुल के समीप श्रीराम दरबार का चैतन्य झांकी प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय डिंडौरी के द्वारा झांकी के माध्यम से आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शन कर आमलोगों को आध्यत्मिक क्षेत्र में संदेश दिया गया। साथ ही साथ नशामुक्ति प्रदर्शनी लगाकर युवा एवं यवतियों को मादक पदार्थों से दूर रहने का संदेश दिया। उक्त झांकी का नगर एवं ग्रामवासी भाई-बहनों ने प्रदर्शनी एवं झांकी के दर्शन कर उनके दिए निर्देशों के पालन कर आगे बढने की अपील की गई। मौके पर कलेक्टर  विकास मिश्रा ने आमजनों को अपील की यह ईश्वर रूपी झांकी 19 जनवरी से 22 जनवरी श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक संचालित रहेगी। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक झांकी का आनंद ले सकेंगे। ब्रम्हकुमारी संगीता व राजमोहिनी प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय डिंडौरी के संचालक हैं। ब्रम्हकुमारी शांति समिति के सदस्य सपना जैन, लक्ष्मी अहिरवार, पीएन अवस्थी, संदीप चौरसिया, पुष्पा गुप्ता, नीलू पाठक, सविता सिहारे, हिना अग्रवाल, सपना वैश्य, शिखा चौरसिया, दीपा वैश्य, श्यामलता चौरसिया संस्था से जुडे सभी भाई बहनों सतीश भाई, मनोज भाई, मोती उइके, लक्ष्मी पाराशर, लोकमणी, दिलीप भाई, पारस, शिखा चौरसिया ने गीत भजन गाया।

झांकी में बैठे कलाकारों का रूप

रामजी का रूप कुमारी लीला उइके, सीता का रूप रोशनी कुशराम ,लक्ष्मण का रूप कुमारी अंजू उइके, भरत का रूप कुमारी रंजू मरावी, हनुमान जी का रूप पूजा व शत्रुघ्न का रूप कुमारी रंजना ने अभिनय किया।

ब्रम्हकुमारी रामदरबार झांकी का उद्देश्य

श्रीराम जी की चैतन्य झांकी करने का महत्व है भारत देश प्राचीन देश है जहां पर आध्यात्मिकता का स्वर गूंज है। उन्हें हमें वही दुनिया लाना है जो साकारात्मक का संचार प्रवाहमय है यह कार्यक्रम चार दिवसीय रखा गया है। इसी के साथ झांकी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के पोस्टर लगाकर महान पुरूषों के निर्देश विचारों का अवलोकन कर युवा युवतियां को नशा छोडने का संदेश दिया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष  अवधराज बिलैया ने आम लोंगो अपील की है कि 16 जनवरी से 22 जनवरी तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रामलला संबंधी विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। दिनांक 22 जनवरी 2024 को रामलला प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित सुबह प्रभात फेरी, रामायण, रैली, रंगोली के साथ साथ भाजपा कार्यालय के पास उत्कृष्ट विद्यालय के सामने एलईडी लगाकर अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा संबंधी कार्यक्रम लाइव के माध्यम से दिखाए जाएगें मैं आप सभी से अनुरोध करता हूॅ कि आप शामिल हेतु आमंत्रित करता हॅू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे