सेवाजोहार (डिंडोरी) :- डिंडोरी जिला में शासकीय राशि का जमकर आहरण किया जा रहा है वह भी बिना काम कराए,इसमें ग्राम के सरपंच,सचिव और फर्जी बिल लगाने वाली फर्म की मिलीभगत है। जागरूक ग्रामवासी द्वारा लिखित शिकायत भी की गई उसके बाद भी अब तक बजाग जनपद के सीईओ के कानों में जू तक नहीं रेंगी। आलम यह है कि फर्जी बिल लगाकर शासकीय राशि आहरण करने का बेख़ौफ़ सिलसिला जारी हैं।

ग्राम पंचायत गीधा के जागरूक ग्रामीण सुखदेव ठाकुर ने 31 जुलाई 2023 को बजाग जनपद सीईओ को लिखित शिकायत कर आरोप लगाए थे कि ग्राम में कोई भी कूप निर्माण नही किया गया है और राशि 14600 रु आहरण कर ली गई,इसी प्रकार से आरोप है कि नल जल योजना अंतर्गत 24300 रु की राशि निकाल ली गई जबकि कार्य हुआ ही नहीं। आरोप है कि गाँव मे 2 ट्राली डस्ट गिराने के नाम पर 23500 रु की राशि निकाल ली गई,ऐसे ही अन्य राशि निकाले जाने के आरोप सचिव गोवर्धन मरावी और महिला सरपंच पर लगाये गए है।
हैरत की बात है कि सुखदेव ठाकुर द्वारा लिखित शिकायत किये 5 माह बीत चुके है लेकिन जनपद सीईओ बजाग के द्वारा न ही जांच कराई गई और न ही कार्यवाही के लिए कोई कदम अब तक उठाया गया जिस पर अब सवाल उठने लगे है। सुखदेव ठाकुर ने कलेक्टर से मांग की है कि गाँव में जिन कामों के नाम से राशि आहरण की गई है उसकी मौके पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।