सेवाजोहार (डिंडोरी) :- जिला के जनपद शहपुरा से 15 किलोमीटर दूर स्थित घुघुवा नेशनल पार्क में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन दिन रविवार को किया गया , जिसमे वन विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
गौरतलब है कि अनुभूति कार्यक्रम के दौरान कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बिछिया हाइ स्कूल मोहनी,माध्यमिक शाला सिलठार के 142 छात्र छात्राओं को वन और वन्य प्राणी के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । वन परिछेत्र अधिकारी जगदीश वसपे और मास्टर ट्रेनर शोभित बनवासी,अमृत सिंह मसराम ने वन और वन्य जीव के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी , उसके उपरांत वनभोज का आयोजन किया गया । सुबह के समय सभी छात्र छात्राओं को जंगल से परिचय करवाया गया जिसमें अलग अलग पेड़ो के बारे में बताया गया फिर नेशनल फॉसिल्स पार्क में फॉसिल्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई वन भोज कार्यक्रम के बाद प्राचार्य माडल कॉलेज शहपुरा डॉ ओमप्रकाश साहू के द्वारा पर्यावरण जैव विविधता, फॉसिल्स,के बारे में जानकारी दी गई इस दौरान आशीष कुमार गौतम ,सरपंच बांसा राजू कुशराम ,विजय कुमार पांडेय,हिम्मत सिंह धुर्वे,भैरव दास मोंगरे ,ब्रजमोहन कुशवाहा,चेतराम वरकड़े ,संतोष कुमार सोनी,सोनम अग्रवाल,प्रियंका धुर्वे,लष्मी परस्ते ,समस्त वन विभाग का स्टाप मौजूद रहा