सेवाजोहार (मंडला) :- श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर प्रदेश सरकार की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पीएचई मंत्री ने पड़ाव राम मंदिर के कार्यक्रमों तथा वाहन रैली में सहभागिता की। संपतिया उइके सराफा बाजार स्थित राम मंदिर, सिंधी धर्मशाला, कृषि उपज मंडी के हनुमान मंदिर, शोभायात्रा, जिला पंचायत के पास हनुमान मंदिर, ग्राम सुरखी में आयोजित कार्यक्रम तथा हनुमान लला समिति द्वारा आयोजित 3 हजार लोगों द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि वह सनातन के प्रतीक भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रही है। आज का दिन दुनिया के पटल पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा।