सेवाजोहार ( डिंडोरी / शहपुरा) :- आयोध्या में भगवान श्रीराम के बाल नूतन स्वरूप के स्थापना दिवस को विशेष बनाने के लिए जिला डिंडोरी के विभिन्न संगठनों ने एक साथ मिलकर ग्राम करौंदी संजय निकुंज के समीप पौधारोपण किए।
ज्ञात हो कि डीएसएस मध्यप्रदेश पौधारोपण महाअभियान चलाकर क्षेत्र में विभिन्न अवसरों में पौधारोपण कर रही है ।
इस अवसर को विशेष बनाने के लिए टीम डीएसएस ने जिला डिंडोरी के भारतीय किसान संघ, भारती जनता पार्टी,विधिक सेवा समिति शहपुरा, आजाद अध्यापक संघ, मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ, योग समिति, शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर “जय जय श्रीराम ” के नारे लगाकर हर्षोल्लास के साथ 22 प्रजाति के पौधों का रोपण किए है और इस स्थल को “श्रीराम बाटिका” का नाम रखा गया है ।
खास है श्रीराम बाटिका
ग्राम करौंदी संजय निकुंज व माँ शारदा गौशाला के समीप एक स्थल में जिला डिण्डोरी के विभिन्न संगठन के प्रमुखों ने पौधारोपण किया है जिसमें 22 प्रजाति के 22 पौधे 22 लोगों व 22 तारीख को भगवान श्रीराम के जय घोष के साथ रोपित किया गया है जोकि बडा ही अनोखा व मनमोहन स्थल है इसलिए यह खास है ।इ
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ प्रांत अध्यक्ष सोहन साहू, अधिवक्ता संघ शहपुरा व डीएसएस अध्यक्ष दयाराम साहू, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, कोषाध्यक्ष विवेकानंद साहू, डाँ श्वेता जैन जिला संयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ डिण्डोरी,भीमशंकर साहू अध्यक्ष शहपुरा बनाओ संघर्ष समिति, विधिक सेवा समिति शहपुरा लिपिक महेंद्र कुङापे, जनपद सदस्य टेकेश्वर साहू, पूर्व फौजी सोनलाल परस्ते, ब्रज बिहारी साहू योग प्रभारी, तहसील अध्यक्ष प्रमोद मौर्य, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार,विजय साहू भाजपा ओबीसी मंडल अध्यक्ष, सचिव डीएसएस एडवोकेट निर्मल कुमार साहू,कृष्ण कुमार साहू जिला बाल कार्य प्रमुख आरएसएस, डाँ विवेक साहू, शिक्षक विवेक साहू, देवेन्द्र साहू, पेंटर बलभद्र साहू, सुरेंद्र साहू,दिलीप झारिया संचालक शिव शक्ति वर्कशाप,नरेश साहू, भूता साहू, माली बलजीत सिंह, रोहित साहू, मनीष साहू, शारदा नामदेव, गन्नू बनवासी, नन्ना बनवासी
सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे है ।