डिंडोरी से योगेंद्र बर्मन
सेवाजोहार (डिंडोरी) :- जिला मुख्यालय के नर्मदा पुल पार भवतारिणी मंदिर के समीप सुबह सुबह घाटों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर विकास मिश्रा ने पंचायत सचिव सजन बसेस व पटवारी संतोष झरिया को मकान टैक्स वसूलने के दिए निर्देश इस दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा टैक्स वसूलकर नर्मदा तट को और भी सुंदर बनाया जाएगा और जो टैक्स की राशि नहीं देते हैं उन सज्जनों के लिए बनाए तीन प्रकार के लिफाफे जिसमें पहला लिफाफा 11, दूसरा 21, तो बहीं तीसरे लिफाफे मे 51रूपये डालकर हाथ जोडकर उन सज्जनों को दे जो मकान टैक्स की राशि नहीं देते हैं और जरूरत पडने पर कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा मैं खुद लोगों के घर घर जा कर उनसे आग्रहपूर्ण टैक्स की राशि वसूलने आऊंगा। इस दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा के साथ जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी व ग्राम पंचायत के सचिव जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहे।