सेवाजोहार (डिंडोरी ) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में “पराक्रम दिवस और परीक्षा पे चर्चा” पर जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन : पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय डिंडोरी में 23जनवरी को अमर बलिदानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बहुचर्चित कार्यक्रम,”परीक्षा पे चर्चा” थीम पर आधारित जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात प्राचार्य आर एस उलाड़ी एवं अतिथि नंदिनी गरेवाल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद और सुभाष चंद्र बोस की फोटो पर मल्यार्पण और पुष्पांजलि करके की गई। विद्यालय में बालवाटिका के बच्चों द्वारा मंचासीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। माध्यमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का अभिनंदन किया । प्राचार्य आर एस उलाड़ी ने सभी अतिथियो एस्कॉर्ट शिक्षकों और विभिन्न विद्यालयों से पधारे प्रतिभागियों का औपचारिक स्वागत किया। कला शिक्षक अमित कुमार ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। मंच से कन्या शिक्षा परिसर की छात्रा अंजुलता मरावी को आर्ट किट प्रदानकर कार्यक्रम को गति प्रदान की। प्रतियोगिता प्रातः 10बजे से 12बजे तक आयोजित की गई। इसमें प्रथम स्थान खुशी नामदेव केंद्रीय विद्यालय, द्वितीय स्थान आराध्या जैन केंद्रीय विद्यालय, तृतीय स्थान रुक्मणि सिंह उत्कृष्ट विद्यालय, चतुर्थ स्थान धरा मरावी केंद्रीय विद्यालय और पांचवा स्थान आर्यव मानिकपुरी जवाहर नवोदय विद्यालय ने प्राप्त किया। प्राचार्य आर एस उलाड़ी ने सभी प्रतिभागियो को उनके बेहतरीन प्रदर्शन और तनाव मुक्त होकर जीवन जीने का हुनर सिखाया।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर से उपेंद्र कुमार श्रीवास, उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी से त्रिवेणी मिश्रा, मॉडर्न इंड्लिश स्कूल से मनीषा शुक्ला और सुरेखा बर्मन, कन्या शिक्षा परिसर से दीपक बुद्धे, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय से प्रीति हल्दकार और रानू पटेल, एंजेल पब्लिक स्कूल से अविनाश मानिकपुरी सहित केन्द्रीय विद्यालय से अरुण कुमार, विश्वास मिश्रा, हरीश बहोरिया, प्रिंस कुमार प्रीति नेमा, सौरभ मिश्रा, अनीता यादव मेघा शर्मा, डिंपल गोस्वामी सहित सभी स्टॉफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सूर्य प्रताप सिंह ने किया।