दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी) :- डिंडोरी जिले में जीआरटीसी कंपनी के द्वारा वाटर ड्रेनेज के लिए डिंडोरी अमरकंटक मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान कई जगहों पर पीएचई विभाग के द्वारा योजना अंतर्गत जो पाइप लाइन पूर्व में ग्रामीणों के घरों के लिए बिछाई गई थी उस पर जेसीबी चलाते हुए उखाड़ दिया गया। हैरत की बात तो यह रही कि इस दौरान जीआरटीसी कंपनी के द्वारा किसी प्रकार से संपर्क पीएचई विभाग से नहीं किया गया और न ही कोई जानकारी दी गईं ,अब जब इसकी सूचना पीएचई विभाग को लगी तो उनके कान खड़े हुए और विभाग आगे की कार्यवाही की बात कह रहा है।
दरअसल पीएचई विभाग के द्वारा दो माह पूर्व ही डिंडोरी अमरकंटक मार्ग पर ग्राम कारोपानी जो सड़क से ही लगा हुआ गाँव है वहाँ दोनों तरफ ग्रामीणों के घरों तक पानी पहुँचाने के उद्देश्य से पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया था जो आगे के लिए कार्य निर्माणाधीन था,लेकिन इसी दौरान जीआरटीसी कंपनी के द्वारा वाटर ड्रेनेज का काम शुरू किया गया और पीएचई द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन को जेसीबी के द्वारा उखाड़ दिया गया। अब ऐसे में दोनों विभागों के आपसी तालमेल की कमी के चलते शासकीय कार्य में न सिर्फ पूरे होने में देरी लगेगी बल्कि नुकसान भी उठाना पड़ेगा।
इस पूरे मामले में पीएचई विभाग के ई कुशरे के द्वारा कहा गया है कि जानकारी मिली है कि जीआर टीसी कंपनी के द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन को क्षति पहुँचाई गई है उसके लिए आगे की कार्यवाही की जाएगी, वही इस मामले में जीआरटीसी कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर श्याम लाल बंजारा ने कहा है कि जो नुकसान जानकारी के अभाव में हुआ है उसका सुधार कार्य हमारे द्वारा कर दिया जाएगा।