उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया
सेवाजोहार (डिंडोरी):- नेहरू युवा डिंडोरी खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सुभाष चंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दीपांशु शुक्ला मुख्यमंत्री फैलोशिप एवं विशेष अतिथि के रूप में यातायात थाना प्रभारी गिरवर सिंह उइके , ओम सिंह ठाकुर व कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलू जैन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहीं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी क्रांतिकारी व्यक्ति थे जिन्होंने आजादी के लिए एक आजाद हिंद फौज तैयार कर दिया था ,साथ ही यातायात थाना प्रभारी ने भी यातायात के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की, उक्त कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्राओं का प्रमाण पत्र मेडल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से ओंकार सिंह ठाकुर सदस्य नर्मदा वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक कार्यकर्ता संदीप सिंह ठाकुर चरण सिंह गौतम देवेंद्र वर्मा श्रीमती जमुना धुर्वे आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की जानकारी आरपी कुशवाहा के द्वारा दिया गया