Monday, December 1, 2025

आदिवासी लोककलाकार व पद्मश्री अवार्डी अर्जुन धुर्वे की मौजूदगी में दक्षिण समनापुर में छात्र छात्राएं अनुभूति कार्यक्रम में हुए शामिल

सेवाजोहार (डिंडोरी) :– जिले के सामान्य वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र दक्षिण समनापुर में दो चरणों में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में वन ग्राम धुरकुटा, अजगर,ढाबा, कंहारी, रंजरा, बंजरा,दामी तितराही के स्कूली बच्चे शामिल हुये।वन मंडल अधिकारी साहिल गर्ग के निर्देशन और उप वन मंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह जाटव के मार्गदर्शन में वन पर्यटन स्थल डगौना वीट क्रमांक 577 और वीट क्रमांक 567 में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय विद्यालय के 120 से अधिक विद्यार्थियों के साथ साथ विद्यालय के शिक्षकगण और वनग्राम के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
अनुभूति कार्यक्रम के प्रथम चरण में अनुभूति कार्यक्रम के उद्देश्य,सयुंक्त वन प्रबंधन,वन विभाग की कार्यशैली, प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को पक्षी दर्शन, विभिन्न प्रकार के वृक्षों की पहचान और उनके वैज्ञानिक नाम तथा औषधीय गुण की जानकारियाँ प्रदान की गई और संरक्षित वन्य जीव को किसी प्रकार से हानि नही पहुंचाने की हिदायत भी दी देकर प्रकृति संरक्षण की शपथ दिलाई गई।वन अमले ने जंगली हाथियों के व्यवहार की जानकारी देकर वन्य जीवों की उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने संबंधी अन्य संकेतों, आवाज और चिन्हों से बच्चों को अवगत कराया गया।इसके अलावा बच्चों और उपस्थित जनों की जंगलों और वन विभाग से संबंधित शंकाओं का समाधान किया गया।आयोजन के द्वितीय चरण में चित्रकला प्रतियोगिता, एवं जैव विविधता से जुड़े सवाल जबाब के माध्यम से बच्चों के कौशल का परीक्षण किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।इस दौरान छात्रों को मकड़जाल, दीमक की बामी, सूखे कटे हुए ठूठ की उपयोगिता, पक्षियों व कीटों का महत्व, जैव विविधता व पारिस्थिति तंत्र की जानकारी प्रदान की गई। वन क्षेत्र का भ्रमण कराते हुए विद्यार्थियों को यहां प्राणियों के विचरण क्षेत्रों में पाई जाने वाली पेड़ों की प्रजातियों को पहचानने के तरीके,पक्षियों व जानवरों की आवाज निकालकर, उनकी पहचान करना भी सिखाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सीखी गई जानकारी की प्रस्तुति भी दी।कार्यक्रम में पद्मश्री प्राप्त अर्जुन सिंह,सरपंच कंहारी सुकलु सिंह धुर्वे, रेंजर रेवा सिंह परस्ते,डिप्टी रेंजर अजय मुकुंद पोल,राजेन्द्र मार्को,तुलसी राम यादव,वन रक्षक विपिन उइके, जगदीश पड़वार,इंद्र सिंह पट्टा सहित तमाम वन अमला मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे