सेवाजोहार (डिंडोरी) :- विकसित भारत संकल्प यात्रा आज ग्राम पंचायत बजाग के माध्यमिक शाला मैदान में आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायरेक्टर ऑफ स्टील नेहा वर्मा एवं कलेक्टर विकास मिश्रा की मौजूदगी में आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी और जो ग्राम क्षेत्र में योजना से वंचित हैं उन्हें आवेदन भरवाकर पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, उज्जवला योजना, लाडली बहना, लाडली बेटी, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की नोडल अधिकारी नेहा वर्मा डॉयरेक्टर ऑफ स्टील ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति को लाभ देने का निरंतर प्रयास कर रहा है। मैंने बजाग के इस आयोजन में नारी शक्ति को देख कर बहुत खुश हूॅं ऐसे घटनाक्रम से भारत देश एक ऐसा देश है जो निरंतर आगे बढ रहा है। सभा में उपस्थित दीदीयों को कहा कि आप अपने बच्चों को निरंतर शिक्षा एवं स्कूल भेजें। शिक्षा के माध्यम से ही आपके विकास से ही देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि आज समाज में आपकी रक्षा के लिए कृष्ण भगवान नहीं आऐंगे आपको खुद अपनी रक्षा करनी होगी, इसलिए आप एक दूसरे के हाथ पकडकर आगे बढें।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम निरंतर चल रहा है 26 जनवरी तक रहेगा परन्तु समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि ग्रामीण अंचलों में दूरदराज के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आप निरंतर प्रयास करते रहें। तभी विकसित भारत संकल्प यात्रा का सपना पूरा होगा।
पार्वती बाई एवं गंगा बाई साहू को उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन प्रदाय किया गया। लाडली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति आदेश प्रदाय किये गए। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 71 स्व सहायता समूहों को 1 करोड़ा 3 लाख की सीसीएल वितरित की गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर 26 जनवरी 2024 तक संचालित रहेगी जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शेष बचे हितग्राहियों को पुनः लाभान्वित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की नोडल अधिकारी श्रीमती नेहा वर्मा डॉयरेक्टर ऑफ स्टील एवं जनप्रतिनिधि ने शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत कनक बनवासी, विधि बनवासी, नीलम चक्रवर्ती, मानविका, दीपाली को लाभान्वित किए गए, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पुसउ सिंह, सुनी बाई, मलियागर दास व मंगल दास को को लाभान्वित किया गया। इसी तरह सत्र 2022-23 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शिल्पी सोनी कक्षा 12वीं की छात्रा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान एवं जिला में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रांचल राय कक्षा 12वीं ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विकासखंड स्तर पर द्वितीय स्थान व जिला में तृतीय स्थान करने वाले छात्रों को श्रीमती नेहा वर्मा डॉयरेक्टर ऑफ स्टील ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की ।
मेरी कहानी मेरी मेरी जुबानी
दामिनी खैरवार ग्राम पंचायत बिजौरा के सुहानी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष हैं जिन्होंने बताया कि हमारा समूह जैविक खाद अपने घर पर गौमूत्र एवं भूसा को मिलाकर सडा गलाकर एक ऑर्गेनिक खाद बन जाता है जो फसलों में डालकर फसलों का उत्पादन दुगना हो रहा है और हमारी कोदो कुटकी का अधिक उत्पादन होने से हम सभी समूह की आमदनी बढने के कारण आत्मनिर्भर हो चुके हैं। हम संदेश देना चाहते हैं कि आप लोग भी समूह बनाकर कुछ न कुछ उत्पादन संबंधी कार्य करें जिससे आप भी आत्मनिर्भर बन सकें।
प्रतिभा सारथी ग्राम पंचायत विक्रमपुर बजाग हरियाली समूह के सदस्य हैं उन्होंने बताया कि मैं कक्षा 10वी पास हूं और मैं बाहर निकलने व किसी के सामने बोलने में घबराहट होती थी जबसे मुझे ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह में जुडने से हिचकिचाहट खत्म हो गई है। मेरा समूह जैविक कीटनाशक दवाईयां उत्पादन करता है और ग्राम के अन्य लोगों को जैविक खाद एवं कीटनाशक दवाईयां वितरण कर दुगनी आमदनी कमा रहे हैं। हम सभी सदस्य आत्मनिर्भर बन चुके हैं। मेरा सभी दीदीयों से कहना है कि आप लोग भी प्रयास कर आगे बढें।