डिंडोरी ब्रेकिंग : ये हालात काश्मीर के नहीं मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी के हैं। जी हाँ डिंडोरी में वाहनों की छत में बर्फ की चादर देखी गई,जिसे लोगों ने आनंद लेते हुए हाथों में इकट्ठा किया। बता दे कि मध्यप्रदेश सहित पूरे प्रदेश में ठंड अपनी चरम पर है और कोल्ड डे के आसार लगातार बने हुए है।
वही गाड़ासरई में सुबह 4 से 6 बजे के बीच वाहनों के ऊपर सफेद बर्फ की परत जम गई जिसे साफ तौर पर देखा जा सकता है।वही अगर तापमान की बात करे तो आज सुबह का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस रहा।
