सेवाजोहार (डिंडोरी) :- जिला के बजाग विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी व बीएमओ गोपाल मरावी उस समय पत्रकारों को देख आग बबूला हो गए जब वे किसी मामले को लेकर बीएमओ के बंगले में बाइट लेने पहुँचे थे। बीएमओ गोपाल मरावी ने आव देखा न ताव और बजाग क्षेत्र के पत्रकारों पर ताबड़ तोड़ गालियां देना शुरू कर दिए। यह तक भी नही पूछा कि किस मामले में आप लोग मिलने आये है या बाइट लेने।
बजाग के पत्रकारों में कमलेश पाठक एवं भासन्त बाइट लेने के लिए बीएमओ गोपाल मरावी के पास पहुँचे थे। वही इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ है तो जिला के पत्रकार एक्टिव हुए और जिला कलेक्टर विकास मिश्रा से पूरे घटनाक्रम की जानकारी फ़ोन के माध्यम से दी और प्रमाणित वीडियो भी उन तक पहुँचाया है। जिला के पत्रकारों ने बीएमओ पर सख्त कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री मोहन यादव से की है,साथ ही बजाग थाना पहुँचकर लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है
