सेवाजोहार (डिंडोरी):– फूलवती मांडवे उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम खतौली द्वारा थाना समनापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि स्वा सहायता समूह द्वारा संचालित सौर पैनल सिस्टम से चलने वाली पानी मोटर की तार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसकी रिपोर्ट पर चौकी अमरपुर थाना समनापुर में अपराध क्रमांक 32/24 धारा 379 ताहि का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी जितेंद्र कुमार बघेल पिता दिनेश कुमार बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खतौली चौकी अमरपुर के कब्जे से चोरी की गई 35 मी की 4 विद्युत तार कीमती ₹21000 की जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है कार्यवाही टीम चौकी प्रभारी स उप निरी अतुल हरदहा प्रधान आरक्षक 366 संतोष मरावी आरक्षक 203 गंगा आरक्षक 156 उमेश कुमार रहे।