सेवाजोहार (डिंडोरी):– 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान डिंडौरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने कहा कि अच्छे लोकतंत्र की पहचान तब होती है जब प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग कर मतदान करे। उन्होंने कहा कि हम शत-प्रतिशत अपने मत का प्रयोग कर अपने जिले, गांव कस्बे को नाम रोशन कर सकते है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने कहा कि मतदान के प्रति स्वयं जागरूक रहे और दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होनें कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु मतदाता सूची में युवा मतदाता एवं ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में किसी कारणवस नहीं जुड़ पाया था उनका नाम जोड़ने के लिए कैंप लगाए जाऐंगे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वान अधिकारी श्री मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र को मतबूत बनाये रखने के लिए योग्य प्रतिनिधियों को चुनना ही निर्वाचन है। उन्होंने कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा कर मतदान करने अवश्य जायें एवं लोक तंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं। कार्यक्रम के दौरान एलईडी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश वाचन का प्रसारण किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने बैंड की धुन पर राष्ट्रगान गाया।
इस अवसर पर विधान सभा निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, बीएलओ एवं स्वीप के तहत जिले के स्वीप ऑईकॉन्स को को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। जिसमें स्वीप आइकॉन छात्र शिवांश राव, छात्रा समृद्धि सिंह, साध्वी नीमा बाई और सतपाल सिंह (सत्या प्रधान) को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात प्रथम चरण में भृत्य जिला निर्वाचन कार्यालय विष्णु नंदा, सोशल मीडिया हैण्डलर जनसंपर्क लक्ष्मण सिंह राठौर, कम्प्यूटर ऑपरेटर अंकित बिठले, कम्प्यूटर ऑपरेटर लखन साहू, सहायक प्रोग्रामर रोहित रैकवार, सहायक ग्रेड 3 नंदकुमार साहू, पटवारी उत्कर्ष ब्यौहार, गिरीश वास्पे, संतोष कुमार साहू, मो. साजिद तुर्क, सुरेन्द्र बिहारी शुक्ला, पटवारी विजेन्द्र डोहरे, कार्यालय सहायक योजना अभिषेक बंसल, प्रोग्रामर दीपांशु दुबे, प्रधानाध्यापक प्रवीण सोनकिया, बीएसी शैलेष जैन, नेहरू युवा केन्द्र से आर पी कुशवाहा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद बद्रीनाथ चौहान, राजस्व निरीक्षक हेमंत उइके, अधिमान्य पत्रकार आशीष शुक्ला, अधिमान्य पत्रकार लक्ष्मी नारायण अवधिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
द्वितीय चरण में वोट जैसा कुछ नहीं वोट डालेंगे हम निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी संजना मार्को द्वितीय स्थान के लिए छात्रा कुमारी राजेश्वरी धुर्वे तृतीय स्थान के लिए छात्र श्री रामभजन पन्द्रो, उक्त निबंध प्रतियोगिता में ही मेकलसुता महाविद्यालय डिंडौरी में प्रथम स्थान के लिए छात्र रमेश मरावी, द्वितीय स्थान के लिए छात्रा पारूल द्विवेदी तृतीय स्थान के लिए अंजली परस्ते को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार से शिक्षक सुखीराम मरावी, निरूपमा शुक्ला, गयाप्रसाद साहू, दालसिंह उइके, एम एल धुर्वे, इंदर सिंह उद्दे, बेनीप्रसाद चंदेल, जीवन बर्मन, राजकुमार चंदेल, रविकुमार मिश्रा, भुकन सिंह, गजेन्द्र कुशवाह, नेमसिंह पटटा, धीर सिंह मरावी, सिंधू कुमार कांशी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
तृतीय चरण में गुणवत्ता निरीक्षक एमडीएम आनंद मौर्य, संचालक सिराज टेंट तकाज अहमद, स्वीप आइकॉन प्रतिमा तिलगाम, स्वीप आइकॉन नाजनीन मौसी, सहायक संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री अभिनव शुक्ला, सहायक संचालक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुकूल पाठक, प्राध्यापक जगतराम झारिया , प्राचार्य आर के शुक्ला, खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला, आयुष विभाग से डॉ. समीक्षा सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुनील शुक्ला, तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत शहपुरा श्री गणेश पाण्डे, नायब तहसीलदार शशांक शेण्डे, आर आई पुलिस मनोरमा बघेल, सहायक यंत्री आरईएस कशिश नायक, सहायक यंत्री पीडब्ल्यूडी विजय चौहान, प्रबंधक ई गवर्नेंस दीपक साहू, सहायक प्रबंधक ई गवर्नेंस भरत अग्रवाल, ट्रेनर ई गवर्नेंस दीपक चौबे को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही नए मतदाता सुश्री महक नामदेव, वाशुअग्रवाल, हितेश्वरी पाराशर, आदर्श अग्रवाल, अजय पाराशर, प्रशांत अग्रवाल, कुलदीप पाराशर, विनायक राव को मतदाता परिचय पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायाधीश मान उत्तम कुमार डार्बी, और स्वीप आईकॉन साध्वी नीमा बाई सहित अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुनील शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।