सेवाजोहार (डिंडोरी):- शहपुरा की महिला एसडीएम निशा नापित शर्मा की मृत्यु के दौरान उनका सरकारी आवास शहपुरा पुलिस द्वारा देर शाम सील कर दिया गया है। सरकारी आवास के भीतर ही शहपुरा एसडीएम की तबियत रविवार की दोपहर कथित रूप से बिगड़ने की जानकारी उनके पति के द्वारा बताई गई है जो उस समय उनके साथ मौजूद रहे। वही जब उनके पति इलाज के लिए शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर पहुँचे थे तब तक निशा नापित शर्मा की सासे टूट चुकी थी। डॉक्टर रत्नेश ने बताया कि वे मृत अवस्था मे लाई गई थी। जिसके बाद मामला कई तरह से सवालों के घेरे में जाते दिख रहा है ?

घटना की सूचना आग की तरह प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुँची जिसके बाद कलेक्टर विकास मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल बिना कोई देरी किये जिला मुख्यालय से सीधा शहपुरा के रवाना होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचते है और जहाँ अस्पताल में मृत एसडीएम के पति को ढांढस बांधने के दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा घटनाक्रम को लेकर जानकारी लिए। वही देर शाम होते तक एसडीएम के सरकारी आवास को शहपुरा पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया है और सुबह का इंतजार है जब शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और मौत की असल वजह निकल कर सामने आएगी !

एसडीएम के आवास में काम करने वाले जितने भी लोग मौजूद थे शहपुरा पुलिस उन सभी से पूछताछ कर कड़ी जोड़ने के प्रयास में जुट गई है। महिला एसडीएम की अचानक से हुई मौत का मामला अब अपने आप मे गंभीर होने के साथ साथ कई सवाल पीछे छोड़ गया है,जिसकी पड़ताल करना बेहद जरूरी हो गया है। सूत्रों की माने तो महिला एसडीएम के जीवित रहने के दौरान पति से पहले दिनभर के घटनाक्रम से जुड़ी जानकारी पुलिस बारीकी से पता लगाएगी उसके बाद कर्मचारियों से जवाब सवाल करेंगी की आखिर हुआ क्या था ?
वीडियो लिंक :-