सेवाजोहार (डिंडोरी) : मेरी बहन निशा नापित शर्मा से पैसों की मांग करता था और नही देने पर मारपीट करता था मनीष शर्मा(निशा का पति) यह बयान शहपुरा पुलिस को दिया है मृतिका निशा की बड़ी बहन नीलिमा नापित ने। नीलिमा अपनी बहन को मृत अवस्था मे देख बेहद भावुक हो गई और पुलिस प्रशासन से न्यायिक जांच कर कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं।
जानकारी अनुसार रविवार की दोपहर मनीष शर्मा मृतिका निशा शर्मा एसडीएम शहपुरा को मृत अवस्था मे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे थे जहाँ ड्यूटी में डॉक्टर रत्नेश ने मृत घोषित कर दिया था। वही मामला सदिग्ध लगते ही पुलिस ने एसडीएम के सरकारी आवास को सील कर पूछताछ के लिए जांच शुरू कर दी थी।
वही सोमवार की सुबह जब मृतिका निशा की बड़ी बहन छत्तीसगढ़ से शहपुरा पहुँची तब डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हैंडओवर कर दिया,जिसे लेकर नीलिमा नापित छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगी। इसके पूर्व नीलिमा शहपुरा थाना पहुँचकर पुलिस को अपना बयान दर्ज कराते हुए निशा (मृतिका) के पति मनीष शर्मा के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। वही इस्थिति को भांपते हुए मनीष शर्मा शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हो गए जिन्हें ऑक्सीजन लगा हुआ है और बाहर पुलिस पहरा दे रही है।
हमारे सूत्र बता रहे है कि मृतिका निशा की मौत शहपुरा अस्पताल लाने के पहले ही हो चुकी थी,शरीर पर चोट की संभावना भी है और नाक से खून बह रहा था,शव हल्का नीला पड़ गया था। सूत्र यह भी बताते है कि निशा के सरकारी आवास में पति के द्वारा सबूत मिटाने के लिए पूरा प्रयास किया गया था।
आगे की अपडेट के लिए बने रहिए सेवाजोहार मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ