डिंडोरी से राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी)– आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले का स्वास्थ्य विभाग आए दिन अपनी संदिग्ध कार्यप्रणाली के चलते सुर्खियों में बना रहता है ,कभी स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के नाम पर तो कभी भर्ती प्रक्रिया में मनमानी को लेकर,और जब कभी मामला उजागर हो जाए तो फिर उस पर पर्दा डालने से भी यहां पदस्थ अमला बाज नहीं आता।बहरहाल आज हम आपको नियुक्ति संबंधी ऐसे ही एक मामले से रूबरू कराने जा रहे हैं ,जिसमे जिले के समनापुर विकासखंड अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीपीएम के पद पर पदस्थ किरण मेहरा पर फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने के आरोप अभिषेक दुबे छावनी पठार भोपाल के माध्यम से लगाए गए है शिकायतकर्ता के मुताबिक समनापुर बीपीएम किरण मेहरा के द्वारा भ्रामक जानकारी प्रस्तुत कर विभाग में नौकरी हासिल की गई है। जिसकी शिकायत खण्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की गई है।
ऑनलाइन कैसे दर्शाये 82 प्रतिशत ? — प्राप्त जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 में सिम्स पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एन एच एम डिंडोरी जिले के समनापुर विकासखंड में बी पी एम के पद हेतु योग्यता एम एस डब्लू ( मास्टर ऑफ सोशल वर्क )अनिवार्य थी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुई वर्तमान समनापुर बीपीएम किरण मेहरा को एम एस डब्लू की चारों सेमेस्टर की संयुक्त अंकसूची में 2650 में से 1865 अंक प्राप्त हुए है जिसका प्राप्तांक 70.37% हैं। मेहरा के द्वारा बीपीएम पद हेतु किए गए ऑनलाइन फॉर्म में 82% प्राप्तांक होना दर्शाया गया है जो कि वास्तविक अंकसूची के प्राप्तांक से 308 अंक अधिक हैं l मेहरा की मूल अंकसुची से ऑनलाइन फॉर्म में 308 अधिक अंक (82%) प्रस्तुत किया गया, जो कि स्पष्टत: विभाग के प्रति भ्रामक जानकारी प्रस्तुतिकरण को प्रदर्शित कर रहा है।
सत्यापन प्रक्रिया पर भी सवाल — यहां मूल दस्तावेजों का सत्यापन जिस अधिकारी द्वारा किया गया है। उनके द्वारा की गई सत्यापन प्रक्रिया पर भी प्रश्न चिन्ह लगता दिख रहा है। बीपीएम किरण मेहरा की एम एस डब्लू की मूल अंकसूची एवं नियुक्ति संबंधी ऑनलाइन प्रस्तुत की गई जानकारी का आपस में मिलान नहीं होना संपूर्ण चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहा है।
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी ने लिखा पत्र — हाल में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र समनापुर ने पत्र क्रमांक /सी एच सी / 2023 – 24/54 समनापुर,दिनांक 24/01/2024 के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है,जिसमे अभिषेक दुबे द्वारा की गई शिकायत का स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया है।
वैसे जब हमने इस संबंध में बी पी एम किरण मेहरा से उनके फोन पर संपर्क साधने का प्रयास किया तो उनका फोन स्विच ऑफ था।
इनका कहना है —
मैटर तो मुझे देखना पड़ेगा ,इसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा।
डा. रमेश मरावी ( प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी)